उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही को परिवार बढ़ाने को चाहिए छुट्टी

उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही को परिवार बढ़ाने को चाहिए छुट्टी

उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही का छुट्टी मांगने का अंदाज चर्चा का विषय बना हुआ है। सिपाही को छुट्टी पर जाने का कारण लिखना होता है। सिपाही ने छुट्टी मांगने का कारण लिखा “परिवार बढ़ाने के लिए”। कारण जान कर लोग चटखारे लेते नजर आ रहे हैं।

महोबा जिले की कोतवाली में तैनात सिपाही सोम सिंह का छुट्टी का आवेदन वायरल हुआ है। सिपाही सोम सिंह ने 23 जून से छुट्टी पर जाने के लिए कोतवाल को आवेदन दिया था। छुट्टी पर जाने का कारण लिखना होता है, जिसमें सिपाही ने लिखा ”परिवार बढ़ाने के लिए”। सिपाही ने 30 दिनों की छुट्टी मांगी थी। कारण को गंभीरता से लेते हुए कोतवाल ने 15 दिन ज्यादा मतलब, 45 दिनों की छुट्टी की संस्तुति कर दी। सिपाही का आवेदन सोशल साइट्स पर वायरल हो गया तो, लोग चटखारे लेने लगे। सिपाही सोम सिंह जिला फतेहपुर का रहने वाला है।

बता दें कि पुलिस विभाग में छुट्टी मिलना बड़ी समस्या माना जाता है। छुट्टी को लेकर कई बड़ी वारदातें हो चुकी हैं। छुट्टी न मिलने से व्यथित सिपाही आत्म हत्या तक कर चुके हैं एवं सीनियर अफसरों पर हमला कर चुके हैं। पिछले दिनों धर्मेंद्र सिंह भी चर्चाओं में रहे थे, उसने दस दिनों की छुट्टी माँगते हुए लिखा था कि छुट्टी नहीं मिली तो, पत्नी छोड़ कर चली जाएगी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply