परीक्षा के दौरान सॉल्वर गैंगों पर विशेष नजर रखें डीएम-एसएसपी: मुख्य सचिव

परीक्षा के दौरान सॉल्वर गैंगों पर विशेष नजर रखें डीएम-एसएसपी: मुख्य सचिव

लखनऊ स्थित योजना भवन में मुख्य सचिव डाॅ. अनूप चन्द्र पाण्डेय ने जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये कि आगामी 22 एवं 23 दिसम्बर को आयोजित होने वाली ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण), समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा- 2018 को सुचारु रूप से संपन्न करायें। उन्होंने कहा कि आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करायी जायें। उन्होंने कहा कि आयोजित परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था होने पर सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारियों की जिम्मेदारी नियत होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों में तैनात कक्ष निरीक्षकों को ड्यूटी हेतु आवंटित कक्ष की जानकारी परीक्षा प्रारम्भ होने के कुछ समय पूर्व ही उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाये, साथ ही परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार का इलेक्ट्राॅनिक यंत्र एवं मोबाइल आदि परीक्षार्थियों को कतई ले जाने की छूट न दी जाये।

मुख्य सचिव वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगितात्मक परीक्षा- 2018 के सफल आयोजन हेतु प्रत्येक जनपद में कल 20 दिसम्बर तक सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी प्रत्येक दशा में लगा दी जाये। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेटों, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों, जिला विद्यालय निरीक्षकों एवं परीक्षा केन्द्रों के प्रधानाचार्यों तथा आयोग के पर्यवेक्षकों सहित नामित परीक्षा एजेन्सी के जनपद प्रतिनिधि टीम के साथ यथा-शीघ्र बैठक कर आवश्यक व्यवस्थायें एवं आवश्यक निर्देश निर्गत करा दिये जायें। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को सम्बन्धित जनपदों के परीक्षा केन्द्रों का परीक्षा के दौरान आवश्यकतानुसार निरीक्षण अवश्य कर परीक्षा को सुचारु रूप से संपादित कराना होगा। उन्होंने कहा कि सॉल्वर गैंगों पर विशेष नजर रखी जाये, ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी एवं अव्यवस्था न होने पाये।

अध्यक्ष, उ. प्र. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि आगामी 22 एवं 23 दिसम्बर को दोनों पालियों में अर्थात कुल 04 पालियों में प्रतियोगितात्मक परीक्षा आयोजित करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगितात्मक परीक्षा- 2018 प्रदेश के 16 जनपदों आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानुपर नगर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, सहारनपुर व वाराणसी में आयोजित करायी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि 16 जनपदों के 572 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा कराये जाने की व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी गई हैं। इन परीक्षा केन्द्रों में प्रत्येक पाली में 3,56,973 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि 14,27,172 अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा दी जायेगी। वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग में अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंघल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply