खाना, मिठाई, शराब और मीट बंटवाने वाली सपा प्रत्याशी पर मुकदमा

खाना, मिठाई, शराब और मीट बंटवाने वाली सपा प्रत्याशी पर मुकदमा

बदायूं जिले में स्थानीय नगर निकाय चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने पर एक और सपा प्रत्याशी फंस गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

प्रकरण थाना वजीरगंज क्षेत्र की नगर पंचायत सैदपुर का है, यहाँ चेयरमैन पद की समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसरीन इशरत द्वारा आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए मतदाताओं के बीच खाना, मिठाई, शराब और मीट बंटवाया जा रहा था। भीड़ को सामान बंटवाते हुए वीडियो सामने आया, तो गौतम संदेश ने खबर प्रकाशित की। गौतम संदेश में खबर प्रकाशित होते ही पुलिस सक्रिय हो गई।

उल्लेखनीय है कि भीड़ जमा कर न सिर्फ खाना, मिठाई, शराब और मीट बांटा गया, बल्कि अनुमति के बिना देर रात बाइक रैली भी निकाली गई। वजीरगंज थाना पुलिस ने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी इशरत नसरीन और उनके समर्थकों विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

यह भी बता दें कि नगर पंचायत इस्लामनगर की सपा प्रत्याशी के भाई पूर्व चेयरमैन वाहिद खान ने भी आचार संहिता का उल्लंघन किया था, जिसकी खबर गौतम संदेश ने प्रकाशित की थी। खबर पर तेजतर्रार एडीजी और एसएसपी ने निर्देश देकर मुकदमा दर्ज करवाया था, वहां बसपा प्रत्याशी के पति मुसाहिद और जेठ पूर्व बसपा विधायक मुसर्रत अली उर्फ बिट्टन पर भी आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस वाहिद खान के विरुद्ध और कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: जानवर कटवाने का वादा करने वाले सपा नेता व पूर्व विधायक पर मुकदमा

पढ़ें: सपा प्रत्याशी द्वारा बंटवाया जा रहा है भोजन, मिठाई, शराब और मीट

Leave a Reply