डीपी यादव और भारती द्वारा जमीन कब्जाने के प्रकरण की पुलिस ने शुरू की जाँच

डीपी यादव और भारती द्वारा जमीन कब्जाने के प्रकरण की पुलिस ने शुरू की जाँच

कुख्यात हत्यारे डीपी यादव, कटारा हत्याकांड को लेकर चर्चित बेटी भारती यादव और दामाद यतेन्द्र राव आदि के द्वारा जमीन कब्जाने के प्रकरण की जाँच शुरू हो गई है। पुलिस ने मौका मुआयना किया एवं पीड़ित के बयान दर्ज कर कागजातों को भी देखा। डीपी यादव हड़पी गई जमीन पर फैक्ट्री बना कर बेटी भारती यादव और दामाद यतेन्द्र राव को दहेज में देना चाहता है। पीड़ित के मन में अब न्याय मिलने की आस जगने लगी है।

उल्लेखनीय है कि बदायूं जिले के थाना इस्लामनगर क्षेत्र में स्थित गाँव करियामई में स्थित 62 बीघा जमीन का बैनामा डीपी यादव ने ऐसे लोगों से बेटी भारती यादव और दामाद यतेन्द्र राव के नाम करा दिया, जो जमीन के मालिक ही नहीं थे। जमीन पर ईख की फसल खड़ी थी, जिसकी मालिक सूरजमुखी नाम की महिला है, लेकिन दबंगई के बल पर डीपी यादव, भारती यादव और यतेन्द्र राव आदि ने सशस्त्र लोगों की मदद से फसल सहित जमीन कब्जा ली, तब से पीड़ित निरंतर अफसरों के कार्यालयों के चक्कर लगा रही है, पर अफसर उसकी गुहार सुनने तक को तैयार नहीं थे।

पीड़ित के पक्ष को गौतम संदेश ने प्रकाशित किया, जिस पर बरेली जोन के आईजी ने बदायूं के एसएसपी को कार्रवाई कराने के निर्देश दे दिए, वहीं पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर एसएसपी ने सोमवार को सीओ बिल्सी को जांच सौंपी दी, साथ ही एसएसपी ने पीड़ित को आश्वस्त किया कि पुलिस सही कार्रवाई करेगी, इसी क्रम में मंगलवार को उघैती थाना पुलिस गाँव करियामई पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर प्रकरण से संबंधित कागजातों को भी देखा।

यहाँ भी बता दें कि रानेट तिराहे पर भी फर्जी पट्टे दिखा कर डीपी यादव ने करोड़ों रूपये कीमत की जमीन हड़प ली है, इस जमीन पर यदु सुगर मिल की स्थापना हो चुकी है, जिसका निदेशक डीपी यादव का छोटा बेटा कुनाल यादव है। मिल पर बैंक और गन्ना किसानों का करोड़ों रुपया बकाया है, पर प्रशासन कुछ नहीं कर पा रहा है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)

संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

आईजी ने दिया डीपी यादव, भारती यादव और यतेन्द्र राव के विरुद्ध जाँच का निर्देश

डीपी यादव ने बेटी भारती यादव को दहेज में फैक्ट्री देने के लिए कब्जा ली जमीन

डीपी यादव ने बेटों के साथ बेटी भारती को भी बनाया अपराधी, सीएम से गुहार

शातिर दिमाग व्यक्ति का नाम है डीपी यादव

Leave a Reply