शिया समुदाय ने की एंकर रोहित सरदाना के विरुद्ध कार्रवाई की मांग

शिया समुदाय ने की एंकर रोहित सरदाना के विरुद्ध कार्रवाई की मांग

बदायूं में शिया समुदाय के लोग बेहद आहत हैं। शिया तनज़ीमुल मोमिनीन कमेटी के तत्वाधान में तमाम लोगों ने आज बैठक कर एंकर रोहित सरदाना की टिप्पणी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कार्रवाई की मांग की।

शिया तनज़ीमुल मोमिनीन कमेटी के कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें एंकर रोहित सरदाना द्वारा इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मुहम्मद की बेटी और ईसा मसीह की माँ के बारे में कहे गये अपशब्दों को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया। बैठक में कहा गया कि रोहित सरदाना की टिप्पणी से न सिर्फ शिया समुदाय, बल्कि सम्पूर्ण मुस्लिम समुदाय के लोगों की भावना आहत हुई है।

प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और डीएम को भेजे ज्ञापन में शिया समुदाय के लोगों ने मांग की है कि रोहित सरदाना के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये, ताकि कोई और भी धर्म संबंधी ऐसी टिप्पणी न कर सके। बैठक में और ज्ञापन देते समय तमाम लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने टिप्पणी की घनघोर निंदा की।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply