मलबे से तीन शव निकाले, नामजद मुकदमा दर्ज, तीन गिरफ्तार

मलबे से तीन शव निकाले, नामजद मुकदमा दर्ज, तीन गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी क्षेत्र में मंगलवार रात में गिरी इमारतों के मलबे से तीन शव निकाले जा चुके हैं। बचाव कार्य जारी है, साथ ही घटना का नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है एवं कई लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। घटना स्थल व क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है।

उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी क्षेत्र में स्थित मंगलवार रात करीब 9 बजे 6 और 7 मंजिला निर्माणाधीन दो इमारतें ढह गई थीं, जिसमें 35-40 लोगों के दबे हुए की संभावना जताई जा रही थी। हृदय विदारक घटना से समूचा एनसीआर और लखनऊ तक हिल गया है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बड़े स्तर पर रात भर बचाव कार्य जारी रहा। मलबे से अब तक तीन शव निकाले जा चुके हैं।

गौतमबुद्ध नगर जिले की कोतवाली बिसरख में घटना के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 386/18 धारा 304, 288, 338, 427 आईपीसी 7 सीएलए एक्ट बनाम बिल्डर्स सहित चार के विरुद्ध दर्ज कर लिया गया है। जमीन मालिक गंगा शरण द्विवेदी, ब्रोकर दिनेश और एक संजय नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। घटना स्थल पर पुलिस-प्रशासन के उच्चाधिकारियों के अलावा तमाम जनप्रतिनिधि और नेता भी पहुंचे, जिन्होंने शोक संवेदना व्यक्त की और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: ग्रेटर नोयडा में निर्माणाधीन दो बिल्डिंग ढहीं, तमाम लोग फंसे

Leave a Reply