विवेक पुस्तक भंडार पर छापा, लाखों की किताबें जब्त

विवेक पुस्तक भंडार पर छापा, लाखों की किताबें जब्त

बदायूं जिले में स्कूल की किताबों को लेकर अभिवावकों के बीच सर्वाधिक कुख्यात विवेक पुस्तक भंडार पर शिकंजा कसने वाला है। टीम ने छापा कर मौके से लगभग दस लाख रूपये की किताबें जब्त कर ली हैं। जाँच के बाद और भी कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला टिकटगंज स्थित विवेक पुस्तक भंडार स्कूल की किताबों में कमीशन खाने को लेकर जिले भर में कुख्यात है। अधिकांश अभिवावक विवेक पुस्तक भंडार की माफियागीरी और व्यवहार से त्रस्त नजर आते हैं। सामाजिक संगठन भी इसके विरुद्ध आंदोलन करते रहे हैं लेकिन, स्थानीय अफसरों ने इस पर कोई शिकंजा नहीं कसा। आज बरेली की वाणिज्य विभाग और एसआईबी की टीम ने संयुक्त रूप से विवेक पुस्तक भंडार पर छापा मारा। टीम ने मौके से लगभग दस लाख रूपये का माल जब्त किया है, जिसमें किताबें और स्टेशनरी शामिल है। जाँच पूर्ण होने के बाद विवेक पुस्तक भंडार पर और कड़ा शिकंजा कसा जा सकता है।

बताते हैं कि विवेक पुस्तक भंडार ऐसे स्कूलों से संबंध बना लेता है, जिन्होंने स्कूल व्यापार करने के उद्देश्य से खोले हैं और फिर अलग तरह की किताबें पढ़ाने को प्रेरित करता हैं, जिनके रेट बहुत अधिक होते हैं। मनमाने तरीके से रेट वसूल कर पचास प्रतिशत स्कूल प्रबंधकों को देता है, इसीलिए जिले भर के अभिवावक विवेक पुस्तक भंडार पर शिकंजा कसने से जश्न मना सकते हैं, इसके अलावा टीम ने मोहल्ला ब्राह्म्पुरा स्थित विद्या भारती बुक डिपो पर भी छापा मारा, इसकी भी जाँच की जा रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply