हरिद्वार से जल लेकर आ रहे कांवड़ियों की मेटाडोर पलटी, घायल

हरिद्वार से जल लेकर आ रहे कांवड़ियों की मेटाडोर पलटी, घायल

बदायूं जिले के कांवड़ियों के लिए पिछले चौबीस घंटे भारी रहे। मेटाडोर पलटने से दर्जन भर लोग घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ डॉक्टर घायलों के उपचार में जुटे हुए हैं।

बताते हैं की जरीफनगर के कई युवा हरिद्वार मेटाडोर से जल लेने गये थे। लौटते समय संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र में चालक को झपकी आ गई, जिससे मेटाडोर अनियंत्रित होकर पलट गई। मेटाडोर पलटने से सवार कांवड़ियों के चोटें आई हैं। घटना की सूचना पुलिस-प्रशासन को मिली तो, घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बदायूं स्थित जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहाँ एक दर्जन घायल कांवड़ियों का डॉक्टर उपचार कर रहे हैं।

बता दें की बुधवार को बिल्सी क्षेत्र के गाँव खैराती नगर में डीजे की धमक से दीवार गिर गई थी, जिसके नीचे दबने से तीन दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार जिला अस्पताल में ही चल रहा है। कांवड़ यात्रा पर जा रहे युवाओं द्वारा ही डीजे बजाया जा रहा था।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply