अंडर ग्राउंड केबल पर नेता मौन, परेशान आम जनता बना रही है मुद्दा

अंडर ग्राउंड केबल पर नेता मौन, परेशान आम जनता बना रही है मुद्दा

बदायूं शहर में डाली गई बिजली की अंडर ग्राउंड केबल के बारे में पक्ष-विपक्ष के नेता पूरी तरह मौन धारण किये हुए हैं लेकिन, आम जनता लगातार चर्चा करती नजर आ रही है। गाय और बंदरों के मरने की घटनायें लगातार हो रही हैं, जिससे बच्चों को लेकर अभिवावक और भी ज्यादा चिंतित नजर आ रहे हैं।

समाजवादी पार्टी की सरकार में शहर में बिजली की अंडर ग्राउंड केबल डालने का कार्य शुरू हुआ था। पहले दिन से ही केबल विवादों में है। पहले सड़कें टूटने से लोग परेशान थे। निचले इलाकों में बरसात के दिनों में कई-कई फुट पानी भरा रहता है, ऐसे इलाकों के लोग स्वयं को पूरी तरह असुक्षित समझ रहे हैं।

विरोध के बीच ही केबल डाल दी गई। कनेक्शन भी जोड़ दिया गया। अंडर ग्राउंड केबल में बिजली शुरू होते ही हादसे होने लगे। किसी क्षेत्र में गाय चिपक कर मर जाती है तो, किसी क्षेत्र में बंदर। अब तक असंख्य जानवरों की जान जा चुकी है लेकिन, पक्ष-विपक्ष के नेता मौन धारण किये हुए हैं पर, जनता केबल की लगातार चर्चा करती दिख रही है।

आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले रिटायर प्रवक्ता जगतबन्धु गुप्ता ने अधीक्षण अभियंता को पत्र भेज कर कॉलोनी की समस्या से अवगत कराया है। उन्होंने जनहानि होने से पहले सुधार कराने का आग्रह किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि चुनाव के दिनों में नेता आम जनता की बात करने लगते हैं लेकिन, केबल को लेकर आम जनता के साथ कोई नेता नजर नहीं आ रहा है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply