हिंदी खबर के रिपोर्टर बने राजकमल, ठगई पर लग जायेगा अंकुश

हिंदी खबर के रिपोर्टर बने राजकमल, ठगई पर लग जायेगा अंकुश

बदायूं जिले की पत्रकारिता के कलंक को टीवी चैनल हिंदी खबर ने साफ कर दिया है। जिले भर में हिंदी खबर टीवी चैनल के नाम से की जा रही उगाही को चैनल के प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है। कानूनी कार्रवाई तो नहीं की लेकिन, चैनल ने राजकमल को अधिकृत कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से जिले भर से यह शिकायतें मिल रही थीं कि दो लोग बाइक से घूमते हुए गाँव-गाँव संवाद सूत्र नियुक्त कर रहे हैं, उनसे दो हजार रूपये वसूले जा रहे हैं, साथ ही ठगों द्वारा उन्हें यह आश्वासन दिया जा रहा है कि छः महीने की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद चैनल की आईडी दे दी जायेगी और फिर उन्हें 15 हजार रूपये प्रति माह वेतन मिलेगा, इस झांसे में सैकड़ों बेरोजगार युवा फंस गये, वे दो हजार रूपये देने के बाद स्वयं को हिंदी खबर का रिपोर्टर बताते घूम रहे हैं, जिससे कभी भी किसी युवा के साथ बड़ी वारदात घटित हो सकती है।

इसके अलावा यह भी सूचनायें मिल रही थीं कि बाइक पर घूमने वाले दो लोग स्कूलों में जाकर प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों से अवैध वसूली करते हैं एवं गरीब पीड़ित से ही पैसे झटक लेते हैं, इस तरह की घटनाओं से अन्य टीवी चैनलों के पत्रकारों की छवि खराब हो रही थी। रात-दिन कड़ी मेहनत कर आम जनता के हित में कार्य करने वाले सभी चैनल रिपोर्टर परेशान थे, यह सब शिकायतें चैनल प्रबंधन तक पहुंची तो, चैनल ने युवा और अनुभवी राजकमल को अधिकृत कर दिया। अब देखते हैं कि जिले भर में घूमने वाली दलालों की जोड़ी पर अंकुश लगेगा, या नहीं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply