भव्य उद्घाटन के बाद मंचन शुरू, रविवार को निकलेगी राम बारात

भव्य उद्घाटन के बाद मंचन शुरू, रविवार को निकलेगी राम बारात

बदायूं जिले के कस्बा वजीरगंज में रामलीला महोत्सव- 2018 का विधिवत उद्घाटन होने के बाद मंचन शुरू हो गया है। सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने फीता काटकर उद्घाटन किया, साथ ही रामलीला ग्राउंड में हो रहे सौंदर्यकरण का शिलान्यास भी किया। राम बारात का 14 अक्टूबर को आयोजन किया जायेगा।

इससे पहले विधायक महेश चंद्र गुप्ता और भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य युवाओं के काफिले के साथ पहुंचे तो, प्रेम कमल के आवास पर उनके साथ भाजयुमो नेता अंकित मौर्य, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता, मधुसूदन गुप्ता, शरद भारद्वाज, जोगिंदर कश्यप, दुर्गेश वार्ष्णेय, ब्लॉक प्रमुख अशोक वर्मा, नत्थू लाल वर्मा, आशीष शाक्य, रविंद्र सिंह और अमन गुप्ता का भव्य स्वागत किया गया, सभी अतिथियों को बैंड-बाजे की धुन पर कार्यक्रम स्थल तक लाया गया, जहाँ सर्वप्रथम गणेश भगवान की आरती में सभी शामिल हुए। रामलीला कमेटी के नव-निर्वाचित अध्यक्ष राहुल वार्ष्णेय, महामंत्री रवि वार्ष्णेय, प्रबंधक अनिल वार्ष्णेय और कोषाध्यक्ष विमलेश गुप्ता के साथ वजीरगंज के तमाम कार्यकर्ताओं ने सदर विधायक तथा जिलाध्यक्ष का कई किग्रा की फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

रामलीला के शुभारंभ के अवसर पर ईओ शिवलाल राम, अरविंद ठेकेदार, एसओ शाहिद अली, ज्ञानेंद्र वर्मा, ओमकार, ज्योत्सना कौर, सौरभ मिनोचा, योगेश, पूरन, विनय वार्ष्णेय, आदित्य, नंद किशोर, हरिशंकर, जहीर अहमद, मुन्ने पहलवान, नीरज कुमार वर्मा, शैलेश, रजनीश, पवन किशोर, पुष्कर, सतीश, गौरव रोप, दीपक और निधि झा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

उधर रामलीला कमेटी के नव-निर्वाचित अध्यक्ष राहुल वार्ष्णेय ने बताया कि 14 अक्टूबर को भव्य राम बारात का आयोजन किया जायेगा, जिसका शुभारंभ युवा नेता विश्वजीत गुप्ता, अपर जिला अधिकारी (प्रशासन) रामनिवास शर्मा और ब्लॉक प्रमुख सुमिता वार्ष्णेय द्वारा किया जायेगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply