कच्चे मकान की कमजोर छत गिरने से पिता-पुत्र की मौत, हाहाकार मचा

कच्चे मकान की कमजोर छत गिरने से पिता-पुत्र की मौत, हाहाकार मचा

बदायूं जिले में गुरुवार की सुबह ऐसी हृदय विदारक घटना सामने आई कि जिसने भी सुना, वह सन्न रह गया। सोते समय छत गिर गई, जिसके नीचे दबने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। घटना के चलते हाहाकार मचा हुआ है एवं क्षेत्र में शोक व्याप्त है।

हृदय विदारक घटना कस्बा उसावां के वार्ड नंबर- 6 की है। बताया जा रहा है कि अपने घर में राजेश शर्मा बेटे के साथ सो रहे थे तभी, कच्चे मकान की कमजोर छत भरभरा कर गिर पड़ी। छत के गिरे मलबे में दबने से राजेश शर्मा (45) और उनके बेटे रितिक (14) की मौत हो गई। पिता-पुत्र की मौत से कोहराम मचा हुआ है एवं कस्बा व क्षेत्र में शोक व्याप्त है। बताते हैं कि राजेश शर्मा की पत्नी की मौत हो चुकी है एवं उनके दो बच्चे थे। बेटी बड़ी है, जिसकी शादी हो चुकी है। पिता-पुत्र साथ रहते थे और दोनों एक साथ ही काल ने निगल लिए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव बाहर निकलवा लिए हैं।

उक्त घटना से कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। सरकार तमाम योजनायें चला रही है, जिनके अंतर्गत आवास भी बनवाये जा रहे हैं। बिना आंधी और बिना बारिश के कच्चे मकान की छत गिर गई, ऐसे गरीब व्यक्ति को आवास मुहैया क्यों नहीं कराया गया, इस घटना से योजनाओं के पात्र व्यक्ति तक न पहुंच पाने का खुलासा हो रहा है, वहीं यह भी खुलासा हो रहा है कि योजनाओं में भ्रष्टाचार का बोलबाला है तभी, दलालों के माध्यम से अपात्र योजनाओं का लाभ ले लेते हैं और पात्र छत के नीचे दब कर मर जाते हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply