समर कैंप में धमाल के साथ ज्ञान भी अर्जित करेंगे बच्चे

बदायूं जिले के कस्बा उझानी में स्थित देवनागरी इंटर कॉलेज में समर कैंप आयोजित किया गया।  कैंप का शुभारंभ प्रधानाचार्य राम मोहन शर्मा ने फीता काट कर किया। कैंप 31 मई तक चलेगा, इस दौरान विभिन्न कार्य किये जायेंगे।

देवनागरी इंटर कॉलेज अपने बच्चों के शैक्षिक विकास के साथ व्यवहारिक और रोजगारपरक ज्ञान देने को लेकर बेहद सतर्क रहता है। कॉलेज द्वारा समय-समय विशेष कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को जागरूक किया जाता रहा है, इसी क्रम में नारी जागृति के तत्वाधान में समर कैंप आयोजित किया गया है।  समर कैंप 21 मई से शुरू होकर 31 मई तक चलेगा। कैंप में बच्चों को सिलाई, कढ़ाई, बाइंडिंग, पेन्टिंग, सॉफ्ट टॉयज, संगीत, मेहंदी, डांस और पर्सनैलिटी डवलपमेंट का कोर्स कराया जायेगा।

कैंप में विभिन्न कोर्स को सफल करने में कुमकुम, प्रेमलता, कमलेश, निशि और साक्षी ट्रेनर के रूप में जुटी हुई थीं। कैंप को लेकर बच्चे बेहद उत्साहित बताये जा रहे हैं। प्रधानाचार्य राम मोहन शर्मा ने कहा इस तरह के समर कैंप से बच्चों में नये नये विचार आते हैं और बौद्धिक शक्ति बढती है, इस मौके पर प्रबिधंका प्रोमिला शर्मा, निशांत, अशोक मौर्य और कृष्णा सिंह सिंघानिया आदि मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply