राजस्थान और मध्य प्रदेश के युवाओं के साथ गंगा में कई डूबे

राजस्थान और मध्य प्रदेश के युवाओं के साथ गंगा में कई डूबे

बदायूं जिले में स्थित गंगा में पिछले तीन दिनों में पांच युवकों की डूब कर मौत हो चुकी है। मंगलवार को चार युवक डूबे थे, जिसमें एक युवक को बचा लिया गया। मृतक मध्य प्रदेश और राजस्थान के हैं। मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

मंगलवार को कछला स्थित भागीरथी में बड़ी संख्या में लोग स्नान कर पुण्य लाभ लेने को जुटे, इस बीच चार युवक गहरे पानी में चले गये, जिससे वे डूब गये। राजस्थान के भरतपुर निवासी अमित (18), सुमित (16) एवं आगरा के मुडखोर निवासी शैलेन्द्र (17) की मौत हो गई। 14 मई को कासगंज जिले के सोरों थाना क्षेत्र में स्थित गाँव हसनपुर निवासी उमेश (18) की जान चली गई थी, इसी तरह 13 मई को मध्य प्रदेश के मुरैना निवासी दिनेश (28) की डूबने से मौत हो गई थी। सिकंदराराऊ से कलश विसर्जन यात्रा में आये आधा दर्जन से अधिक लोग डूब गये थे लेकिन, गोताखोरों ने सभी को बचा लिया।

गंगा आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है, इसी भाव से गंगा में स्नान करना चाहिए। गंगा में पिकनिक मनाने के भाव से जो लोग आते हैं, उनके साथ डूबने जैसी वारदातें होना स्वभाविक ही है। चप्पे-चप्पे पर अर्थात, प्रत्येक श्रद्धालु के साथ सिपाही या, गोताखोर तैनात कर पाना संभव नहीं है, इसलिए लोगों को जल में क्रीड़ा करने से बचना चाहिए।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply