चेयरमैन पर नगर पंचायत के जनरेटर से बिजली चुराने का आरोप

चेयरमैन पर नगर पंचायत के जनरेटर से बिजली चुराने का आरोप

बदायूं जिले की नगर पंचायत वजीरगंज की चेयरमैन शमा परवीन और लिपिक विनय लता सक्सेना पर पद का दुरूपयोग करने का आरोप लगा है। नगर पंचायत के जेनरेटर से अपने घर बिजली प्रयोग कर रहे थे, जिसकी लाइन ईओ द्वारा कटवा दी गई है लेकिन, चेयरमैन पति उमर कुरैशी ने नगर पंचायत के जेनरेटर से बिजली जलाने से मना किया है।

बताते हैं कि बिसौली के एसडीएम के समक्ष शिकायत की गई कि वजीरगंज की चेयरमैन शमा परवीन एवं लिपिक विनय लता सक्सेना के आवास पर नगर में स्ट्रीट लाइट को चलाने हेतु लगाए गए जनरेटर से बिजली जलाई जाती है। शिकायत पर ईओ को जाँच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। ईओ ने अधीनस्थों से रिपोर्ट तलब की तो, पाया गया कि बिजली लाइन स्वयं जोड़ी गई है, इस पर ईओ शिवलाल राम ने मौके पर जाकर बिजली लाइन कटवा दी और एसडीएम को आख्या भेज दी।

चेयरमैन पति व पूर्व चेयरमैन उमर कुरैशी का कहना है कि उनके घर के पास गली में रात्रि में अंधेरा रहता है, जिससे एक पोल एक एलईडी लाईट कनेक्ट करा दी गई थी लेकिन, उनके घर पर लाइन होने की बात गलत है, वे किसी से भी जाँच कराने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि षड्यंत्र रच कर उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply