उसहैत को और बेहतर बना कर सीसीटीवी की निगरानी में रखा जायेगा

उसहैत को और बेहतर बना कर सीसीटीवी की निगरानी में रखा जायेगा

बदायूं जिले की नगर पंचायत उसहैत को और बेहतर बनाने की योजना बनाई गई। चेयरमैन सैनरा वैश्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई बोर्ड की पहली बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किये गये।

उसहैत के हर घर में स्वच्छ पानी पहुँचाने को लेकर चेयरमैन सैनरा वैश्य सर्वाधिक चिंतित दिखीं, उन्होंने आश्वस्त किया कि नगर की चारों दिशाओं में पाइप लाइन पहुंचाई जायेगी और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की जायेगी। नगर को साफ-स्वच्छ रखने के उद्देश्य से हर वार्ड में कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया। महत्वपूर्ण स्थानों पर सुलभ शौचालय बनवाने का प्रस्ताव पारित किया गया। प्रत्येक पोल पर एलईडी लगवा कर पथ प्रकाश व्यवस्था बेहतर की जायेगी। सुरक्षा की दृष्टि से मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाये जायेंगे।

नगर पंचायत के भवन का मीटिंग हॉल के साथ निर्माण कराने का प्रस्ताव पारित किया गया, साथ ही बारात घर, पार्क बनवाने और शव ले जाने के लिए स्वर्ग वाहन खरीदने का भी प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। सैनरा वैश्य ने सभासदों को आश्वस्त किया कि हर वार्ड में बिना भेद-भाव के विकास कार्य कराये जायेंगे और पिछड़े क्षेत्रों को वरीयता दी जायेगी। अधिशासी अधिकारी ललतेश सक्सेना ने आय-व्यय का ब्योरा रखने के साथ सभी का आभार व्यक्त किया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply