सपा प्रत्याशी द्वारा बंटवाया जा रहा है भोजन, मिठाई, शराब और मीट

सपा प्रत्याशी द्वारा बंटवाया जा रहा है भोजन, मिठाई, शराब और मीट

बदायूं जिले में स्थानीय नगर निकाय चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन खुलेआम हो रहा है। तेजतर्रार एडीजी और एसएसपी के निर्देश पर थाना इस्लामनगर पुलिस तो जाग गई, लेकिन थाना वजीरगंज पुलिस अभी भी मस्त है। सपा प्रत्याशी द्वारा खुलेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

थाना वजीरगंज क्षेत्र की नगर पंचायत सैदपुर में समाजवादी पार्टी ने नसरीन इशरत को चेयरमैन पद का प्रत्याशी बनाया है। नसरीन के पति इशरत निवर्तमान चेयरमैन हैं। सूत्रों का कहना है कि इशरत के द्वारा आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, वे मतदाताओं के बीच खाना, मिठाई शराब और मीट बंटवा रहे हैं। भीड़ को सामान बंटवाते हुए वीडियो भी सामने आया है। वीडियो देख कर लोकतंत्र की दशा और दिशा पर हर किसी को तरस आयेगा। सामान बाँटने वाले को भीड़ ऐसे घेरे है, जैसे वह वर्षों की भूखी है, ऐसी भीड़ के कारण ही किसी विद्वान् ने लोकतंत्र को भीड़तंत्र की भी संज्ञा दी थी।

खैर, भीड़ तो भीड़ है, उस पर क्या टिप्पणी करनी। नियम-कानून की रक्षा करने का प्रथम दायित्व पुलिस का है, लेकिन सैदपुर में उड़ाई जा रही आचार संहिता की धज्जियों के संबंध में वजीरगंज थाना पुलिस को जानकारी तक नहीं है। बताते हैं कि सपा प्रत्याशी के पति इशरत ने भीड़ को बाइक रैली निकालने के जमा किया था, उन्होंने अनुमति लिए बिना ही देर रात बाइक रैली भी निकाली।

यह भी बता दें कि नगर पंचायत इस्लामनगर की सपा प्रत्याशी के भाई पूर्व चेयरमैन वाहिद खान ने भी आचार संहिता का उल्लंघन किया था, जिसकी खबर गौतम संदेश ने प्रकाशित की थी। खबर पर तेजतर्रार एडीजी और एसएसपी ने निर्देश देकर मुकदमा दर्ज करवाया था, वहां बसपा प्रत्याशी के पति मुसाहिद और जेठ पूर्व बसपा विधायक मुसर्रत अली उर्फ बिट्टन पर भी आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: जानवर कटवाने का वादा करने वाले सपा नेता व पूर्व विधायक पर मुकदमा

Leave a Reply