एक और रिश्वतखोर लेखपाल सामने आया, पीड़ित को धमका भी रहा भ्रष्ट

एक और रिश्वतखोर लेखपाल सामने आया, पीड़ित को धमका भी रहा भ्रष्ट

बदायूं के तेजतर्रार जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध त्वरित और कड़ी कार्रवाई करते हैं, इसके बावजूद भ्रष्टाचारी सुधर नहीं रहे हैं। एक और रिश्वतखोर लेखपाल सामने आया है, जिसने रिश्वत लेने के बावजूद काम नहीं किया और अब पीड़ित को गाली भी दे रहा है।

प्रकरण बिल्सी तहसील क्षेत्र का है। गाँव नूरपुर पिनौनी निवासी बंटी दीक्षित की पड़ोस के गाँव विजयपुर में ननिहाल है। बंटी अपने मामा की जमीन के हिस्से कराने के लिए लेखपाल चन्द्रपाल के पास गया। बिल्सी स्थित कार्यालय में सिगरेट का कश लगाते हुए लेखपाल चन्द्रपाल ने बंटी से पांच सौ रूपये रिश्वत में मांगे। बंटी ने असमर्थता जताई तो, लेखपाल ने हिस्सा करने से मना कर दिया। मजबूरी में बंटी ने दो सौ रूपये लेखपाल को दे दिए।

रिश्वत लेने के बाद लेखपाल चन्द्रपाल ने कहा कि बाकी रूपये लेकर तीन दिन बाद आना और कागज ले जाना। बंटी ने और रूपये देने से मना कर दिया, साथ ही दो सौ रूपये रिश्वत देने का वीडियो बना लिया। बंटी ने लेखपाल से कहा कि वह उसके मामा की जमीन के हिस्से कर दे वरना, वह वीडियो डीएम को दे देगा, इस पर लेखपाल ने गालियाँ देते हुए कहा कि रिश्वत डीएम तक जाती है, डीएम को पता है, सो कुछ नहीं होगा।

वीडियो बनने और बाकी रिश्वत न देने के कारण लेखपाल चन्द्रपाल चिढ़ गया, जिसके बाद उसने न कागज दिए और न ही रिश्वत के रूपये वापस दिए। पीड़ित बंटी लेखपाल से बात करता है तो, उसे गालियाँ देते हुए जेल भिजवाने की धमकी भी देता है। पीड़ित ने डीएम से शिकायत कर भ्रष्ट लेखपाल चन्द्रपाल के विरुद्ध कार्रवाई कराने एवं कागज दिलाने की मांग की है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply