चोरों ने खंगाल लिए एसडीएम, सीओ और तहसीलदार के कार्यालय

चोरों ने खंगाल लिए एसडीएम, सीओ और तहसीलदार के कार्यालय

बदायूं जिले में चोरों का दुस्साहस इतना बढ़ता जा रहा है कि बीती रात एसडीएम, सीओ, तहसीलदार और पूर्ति कार्यालय सहित अन्य तमाम खंगाल लिए। घटना जानकारी सुबह हुई, तो हड़कंप मच गया। पुलिस अब लकीर पीटने में जुटी हुई है।

सनसनीखेज वारदात तहसील बिल्सी की है, यहाँ तहसील परिसर में स्थित एसडीएम, सीओ, तहसीलदार और पूर्ति कार्यालय सहित अन्य तमाम अफसरों के कार्यालय हैं, जिन्हें बीती रात चोरों ने खंगाल लिया। बताते हैं कि चोर कंप्यूटर और लैपटॉप जैसे कीमती और जरूरी सामान चुरा ले गये। बताते हैं कि तहसील परिसर में ही पुलिस के रहने की व्यवस्था है, इसके बावजूद चोर रात भर धमा-चौकड़ी करते रहे और घटना की जानकारी सुबह हो सकी।

सुबह होते ही ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी तहसील पहुंच गये, जिससे चोरी की वारदात की खबर दूर-दूर तक फैल गई। लोग तो यहाँ तक कह रहे हैं कि जिन पर आम जनता की सुरक्षा का दायित्व है, वे स्वयं सुरक्षित नहीं हैं, ऐसे में आम जनता की रखवाली भगवान ही कर सकते हैं। चोरी की वारदात से पुलिस-प्रशासन की जमकर फजीहत हो रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply