एसडीएम ने फीता काट कर किया सिद्ध बाबा मेले का उद्घाटन

एसडीएम ने फीता काट कर किया सिद्ध बाबा मेले का उद्घाटन

बदायूं जिले की बिल्सी तहसील क्षेत्र के गाँव रियोनाई में सिद्ध बाबा मेले का शुभारंभ हुआ। मेले का उद्धघाटन बिल्सी के उप-जिलाधिकारी लालबहादुर एवं मेला अध्यक्ष शेखर सक्सेना ने फीता काट कर किया।

उप-जिलाधिकारी लालबहादुर निर्धारित समय के अनुसार मेला स्थल पहुंचे तो, मेला कमेटी के सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया, जिसके बाद उन्होंने अध्यक्ष शेखर सक्सेना के साथ फीता काट कर मेले का शुभारंभ किया। एसडीएम ने कहा कि मेले परंपरा और संस्कृति के वाहक हैं, साथ ही मेलों से प्रेम बढ़ता है, इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि भाग दौड़ वाले जीवन में मेलों की महत्ता अब और बढ़ गई है।

इससे पहले शेखर सक्सेना, आशीष सक्सेना और सूर्यप्रकाश देवल ने एसडीएम को शॉल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह भेंट किया, जिस पर एसडीएम ने सभी का आभार व्यक्त किया, इस मौके पर प्रधान दर्शन, प्रधान वेदराम, सभापति महेश चन्द्र सक्सेना, आशीष सक्सेना, राजू गुप्ता, अहमद रजा सैफी, रवि शर्मा, प्रदीप ठाकुर, डॉ. जितेंद्र, रविन्द्र सिंह सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply