यौन शोषण की वारदातों को लेकर युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च

यौन शोषण की वारदातों को लेकर युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च

बदायूं के लोग भी यौन उत्पीड़न की वारदातों को लेकर बेहद आक्रोशित नजर आ रहे हैं। आक्रोशित युवाओं ने कैंडल मार्च निकाल कर बलात्कारियों को फांसी दिलाने की जोरदार मांग की।

उन्नाव, कठुआ, साहसाराम एवं अमेठी में हुईं नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार एवं उनकी हत्याओं की जघन्य वारदातों को लेकर युवा वर्ग बेहद आक्रोशित है। तमाम संगठनों के साथ मिलकर एक शांतिमय कैंडल मार्च निकाला गया, जो घंटा घर से लाबेला चौक तक आया। युवाओं ने मांग की कि सभी दोषियों को फाँसी की सजा हो। वक्ताओं ने कहा कि सरकार घटनाओं को लेकर गंभीर होती तो, बलात्कारियों से केस वापस न ले रही होती। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शाहजहाँपुर के चिन्मयानंद का मुकदमा वापस लेने की चर्चा की गई।

इस अवसर पर आमिर सुल्तानी, मुस्लिम अंसारी, शीराज अल्वी, सरफराज अब्बासी, नूरूर शुबहा नक़वी, अली अल्वी, वसीम अहमद अंसारी, सचिन सूर्यवंशी, गुड्डु अली, वीरेंद्र जाटव, जॉन्टी वाल्मीकि, इत्तेहाद आलम, साहिब आलम, फरहान रईस, अनस आफताब, नाजिश अल्वी, फरहत हुसैन, नजमी, सोहिल सैफी, बाबर, सुशांत सिंह, आरिफ, सलमान, वकार उपस्थित रहे, साथ ही जस्टिस फॉर आसिफा की सुशील मौर्य, दिलीप जोशी, सचिन यादव, विवान यदुवंशी, पुष्पेंद्र मिश्रा, अफजल रसूल, अरमान अली, अवनीश ठाकुर, ताबिश खान, शादाब अली, राहुल कुमार, विराज शर्मा, मनान खान, दीपक शाक्य, निखिल शाक्य, अलीम खान, शोभित गुप्ता, हर्षित गुप्ता, अंकित गुप्ता, आदिल खान, टाइगर अनस, मोहसिन अली, यूसुफ खान, राजेश गौतम, अमित गौतम, विवेक कुमार, राजवीर सिंह, दीपक शाक्य और अमरदीप गंगवार ने आवाज बुलंद की।

गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply