महोत्सव में पूर्णिमा (पूनम) गायेंगी भजन, राधेश्याम और शिवानी का होगा जलवा

महोत्सव में पूर्णिमा (पूनम) गायेंगी भजन, राधेश्याम और शिवानी का होगा जलवा

बदायूं में प्रति वर्ष आयोजित होने वाले स्मृति वंदन महोत्सव के शुभारंभ की बेला आ गई है। बुधवार को सातवें स्मृति वंदन महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया जायेगा। गत वर्षों की भांति ही महोत्सव में गीत-संगीत, भजन, खेल-कूद और साहित्य से जुड़े तमाम कार्यक्रम होंगे। महोत्सव की सफलता के लिए टीम रात-दिन जुटी हुई है।

मुख्य संयोजक भानु यादव “भानु” ने बताया कि बुधवार को सुबह 11 बजे भव्य समारोह के दौरान महोत्सव का विधि पूर्वक शुभारंभ किया जायेगा, इस दौरान विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे एवं विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जायेगा। शाम 7 बजे “एक शाम राधारानी, बाँके बिहारी जी के नाम” आयोजित की जायेगी, जिसमें पूर्णिमा जी (पूनम दीदी) भजन सुनायेंगी।

गुरुवार को सुबह 6 बजे उझानी बाईपास पर साईकिल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी, साथ ही गुरुवार और शुक्रवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में मंडल और जनपद स्तरीय तमाम खेल-कूद प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी, इन कार्यक्रमों में जनपद न्यायाधीश रमेश चंद्र दिवाकर मुख्य अतिथि रहेंगे। गुरुवार को 12 बजे बदायूं यूथ टैलेंट शो के अंतर्गत गायन और नृत्य की प्रतियोगिता होगी। शाम 4 बजे डार्क नाइट फैशन एंड मॉडलिंग शो होगा, इसके बाद शाम 7 बजे म्यूजिकल स्टार नाइट आयोजित की जायेगी, जिसमें राधेश्याम राधे और शिवानी सिंह का जलवा होगा।

शुक्रवार की शाम 7 बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और मुशायरा का आयोजन किया जायेगा, जिसका संचालन प्रसिद्ध कवि शशिकांत यादव करेंगे एवं अध्यक्षता कलीम कैसर करेंगे, इसमें गोविंद राठी, गौरी मिश्रा, अजय अटल, अज्म शाकिर, गीतम सिंह और भूराज सिंह “राज लॉयर” काव्यपाठ करेंगे।

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और मुशायरा के मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र यादव रहेंगे, उनके द्वारा विधि-विधान पूर्वक शुभारंभ किया जायेगा, साथ ही विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व राज्यमंत्री व विधायक ओमकार सिंह यादव, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यासीन उस्मानी, पूर्व राज्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह “दद्दा”, पूर्व राज्यमंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल “पप्पी भैया”, पूर्व विधायक मुस्लिम खान, डीसीबी के पूर्व चेयरमैन ब्रजेश यादव और जिला पंचायत के सदस्य बलवीर सिंह यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहेंगे।

सात वर्ष पूर्व स्मृति वंदन महोत्सव के लिए टीम का गठन भानु यादव “भानु” ने किया था, उस समय टीम ने भी कल्पना नहीं की होगी कि महोत्सव सातवें पड़ाव पर पहुंच जायेगा। सकारात्मक और नकारात्मक वातावरण को दरकिनार कर टीम लगातार भव्य महोत्सव आयोजित कर रही है, जिसकी सराहना होना स्वाभाविक ही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply