तेजतर्रार इरफान संभालेंगे बिल्सी सर्किल, इन्द्रेश बने कोतवाल

तेजतर्रार इरफान संभालेंगे बिल्सी सर्किल, इन्द्रेश बने कोतवाल

बदायूं जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं। अशोक कुमार ने तबादला अभियान नहीं चलाया, उन्होंने तैनाती के बाद जिले भर का दौरा कर थानों की स्थिति को परखा और अब कड़े निर्णय लेने लगे हैं। लापरवाही बरतने वालों को दंडित करने लगे हैं, वहीं चुस्त-दुरस्त लोगों को महत्वपूर्ण दायित्व देने लगे हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने सीओ क्राइम इरफान नासिर खान को बिल्सी क्षेत्र का कार्यभार दिया है। इरफान नासिर खान आम जनता के बीच शीघ्रता से गहरी पैठ बनाने के लिए जाने जाते हैं और सिपाही की तरह क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर नजर रखते हैं। बिल्सी क्षेत्र में बदमाशों की गतिविधियों को देखते हुए तेजतर्रार इरफान नासिर खान को महत्वपूर्ण दायित्व दिया गया है।

बिल्सी में तैनात सीओ राघवेंद्र सिंह को सहसवान सर्किल में भेजा गया है, यहाँ तैनात सीओ सर्वेन्द्र कुमार सिंह लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं, उनका स्वास्थ्य खराब बताया जा रहा है, इसी तरह दातागंज के कोतवाल ललित मोहन सिंह भी लंबे समय से अनुपस्थित बताये जा रहे हैं, उनकी जगह पीआरओ इंद्रेश कुमार सिंह को तैनात किया गया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply