नवागत एएसपी के निर्देश पर चीते की गति से दौड़ रही है पुलिस

नवागत एएसपी के निर्देश पर चीते की गति से दौड़ रही है पुलिस

बदायूं जिले के तेजतर्रार कप्तान अशोक कुमार के निर्देश पर जिले भर की पुलिस फिल्मी स्टाइल में कार्य करने लगी है। जिस पुलिस की गरिमा निरंतर गिर रही थी, वही पुलिस चीते की गति से दौड़ती नजर आ रही है और अपराधियों पर निरंतर शिकंजा कस रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देश पर अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक (नगर) कमल किशोर एवं क्षेत्राधिकारी (नगर) वीरेन्द्र यादव के निर्देशन में सदर कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा शातिर अभियुक्त रूपराम पुत्र दिलाराम निवासी मोहल्ला जालंधरी सराय को सुबह ज्यारत के पास से गिरफ्तार किया गया है, इसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से 1000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया।

थाना कुवरगांव की पुलिस टीम द्वारा दो वर्ष से वांछित 1000 रूपये का इनामी अभियुक्त नैना उर्फ नारायण पुत्र किशन लाल निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना कैण्ट जनपद बरेली गिरफ्तार किया गया है, इससे 315 वोर देशी रायफल व दो जिन्दा कारतूस भी बरामद किये गये हैं।

उसावां थाना पुलिस की टीम द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम बला नगला में छापा मारा गया, जहां पुलिस ने अभियुक्त कन्हई पुत्र सोहा लाल निवासी ग्राम बला नगला को शराब बनाते हुए मौके से गिरफ्तार किया है, मौके से 20 लीटर शराब व उपकरण भी बरामद किये हैं।

थाना जरीफनगर की पुलिस टीम द्वारा वांछित चल रहे अभियुक्त रामप्यारे पुत्र वीरेन्द्र निवासी दहगवां को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। तालेवर पुत्र थान सिंह निवासी रसूलपुर को माहौल खराब करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

इसी तरह थाना इस्लामनगर पुलिस द्वारा शातिर अभियुक्त मुस्तफा पुत्र मल्लू सैफी निवासी ग्राम लश्करपुर ओईया को तमंचा व 2 जिंदा कारतूस के साथ चंदौसी रोड से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस की कार्रवाई से आसामाजिक तत्वों में खलबली मच गई है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply