बदलते परिवेश में शिक्षा के महत्व को पहचानें अभिवावक: आबिद

बदलते परिवेश में शिक्षा के महत्व को पहचानें अभिवावक: आबिद

बदायूं जिले के नगर सहसवान में आयोजित किये गये सेमिनार में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री व सपा नेता आबिद रजा ने कहा कि जिस तीव्र गति से भारत के सामाजिक, राजनैतिक व आर्थिक परिदृश्य में बदलाव आ रहा है, उसे देखते हुए यह आवश्यक है कि हम देश की शिक्षा प्रणाली की पृष्ठभूमि, उद्‌देश्य, चुनौतियों तथा संकट पर गहन अवलोकन करें। उन्होंने कहा कि हम सभी अपने बच्चों को सफलता की ओर जाते हुए देखना चाहते हैं, जो केवल अच्छी और उचित शिक्षा के माध्यम से ही संभव है। सभी अभिभावक अपने बच्चों को बचपन से ही जीवन में शिक्षा के महत्व और शिक्षा के लाभों के बारे में बताते हैं, ताकि वे उनका ध्यान भविष्य में बेहतर शिक्षा की ओर कर सकें।

सहसवान में हल हफीज एजुकेशनल एकेडमी द्वारा आरफीन मैरिज लॉन में “समाज में आधुनिक शिक्षा का महत्व” विषय पर आयोजित किये गये सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए आबिद रजा ने कहा कि किसी भी राष्ट्र, अथवा समाज में शिक्षा सामाजिक नियंत्रण, व्यक्तित्व निर्माण तथा सामाजिक व आर्थिक प्रगति का मापदंड होती है। बेहतर शिक्षा सभी के लिए जीवन में आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत आवश्यक है, यह आत्मविश्वास विकसित करती है और एक व्यक्ति के व्यक्तित्व के निर्माण में मदद करती है। स्कूली शिक्षा सभी के जीवन में महान भूमिका निभाती है। पूरे शिक्षा तंत्र को तीन भागों में बाँटा गया है जैसे कि प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और उच्च माध्यमिक शिक्षा। सभी शिक्षा के भाग अपना एक विशेष महत्व और लाभ रखते हैं।

उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा विद्यार्थियों को आधार प्रदान करती है, जो जीवन भर मदद करती है, माध्यमिक शिक्षा आगे की पढ़ाई का रास्ता है और उच्च माध्यमिक शिक्षा पूरे जीवन में, भविष्य में आगे बढ़ने का रास्ता है। हमारी अच्छी और बुरी शिक्षा, यह निर्धारित करती है कि हम भविष्य में किस प्रकार के व्यक्ति बनेंगे। अंत में श्री रजा ने कहा हल हफीज एजुकेशनल एकेडमी की एक ब्राँच बदायूँ में भी होना चाहिए, क्योंकि यह शिक्षा के ऐतबार से सर्वश्रेष्ठ है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply