पुलिस बिकवाती है अवैध शराब, आबकारी विभाग ने जब्त किया कच्चा माल

पुलिस बिकवाती है अवैध शराब, आबकारी विभाग ने जब्त किया कच्चा माल

बदायूं जिले की पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने की जगह शह दे रही है। सरकार ने अवैध शराब बनाने और बेचने को लेकर कड़ा कानून बना दिया और विभाग के साथ पुलिस को कड़ाई से कानून लागू करने का आदेश दे दिया लेकिन, पुलिस कानून और आदेश की धज्जियां उड़ाती नजर आ रही है।

घटना सदर कोतवाली क्षेत्र की है। सूत्रों का कहना है कि सोथा पुलिस चौकी के क्षेत्र में लंबे समय से कच्ची शराब बनाने और बेचने का धंधा चल रहा है। बताया जा रहा है कि शराब के अवैध धंधे की पुलिस को न सिर्फ जानकारी है बल्कि, पुलिस की मिलीभगत भी है, क्योंकि लोग चौकी पुलिस को जाकर बताते हैं तो, पुलिस अनुसना कर देती है। बताने के बावजूद चौकी पुलिस ने रूचि नहीं ली तो, लोगों ने आबकारी विभाग के अफसरों को जानकारी दी। सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की टीम ने संबंधित स्थान पर छापा मारा। टीम ने लगभग चार सौ लीटर कच्चा माल बरामद किया है लेकिन, टीम को मौके पर कोई नहीं मिला।

आबकारी विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है लेकिन, खुलासा होने के बावजूद पुलिस अब भी कुछ नहीं कर रही है। लोगों का मानना है कि अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के विरुद्ध जिन धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई होती है, उन्हीं धाराओं के अंतर्गत धंधेबाजों को संरक्षण देने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध भी कार्रवाई होना चाहिए तभी, शराब का अवैध धंधा रोका जा सकेगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply