सदर तहसील के हालात देख कर झल्ला गये डीएम, चेतावनी

सदर तहसील के हालात देख कर झल्ला गये डीएम, चेतावनी

बदायूं के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने तहसील सदर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार दीपक कुमार चौधरी, नायब नाजिर निहाल सिंह, ईआरके ओमपाल सिंह, उदयवीर सिंह, डब्ल्यूबीएम राधा रानी, जवाहरलाल गुप्ता, जय भारत, जीशान अहमद एवं अमरीश कुमार अनुपस्थिति मिले। डीएम ने अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अग्रिम कार्यवाही होने तक वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए।

गुरुवार को तहसील सदर के दौरान भू-लेख कंप्यूटर कार्यालय में जगह-जगह पान-गुटखे की पीक एवं बीड़ी के टुकड़े देखकर तत्काल साफ-सफाई कराने के निर्देेश दिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसा पाया गया तो, कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। डीएम के कड़े निर्देशों के बावजूद भी कार्यालय में एलईडी बल्ब तो लग गए लेकिन, पहले से लगी ट्यूब लाइट्स लगी देखकर कड़ी नाराज़गी जताई एवं इनको तत्काल हटाने के निर्देश दिए। कड़ी फटकार लगाते हुए तहसीलदार को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। उप-जिलाधिकारी न्यायालय में धारा- 176 अंश निर्धारण की पत्रावलियों पर कई वर्षों से लोगों को तारीख पर तारीख दी जा रही थी और निस्तारण नहीं हो रहा है। धारा- 145 की पत्रावलियों पर पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर न होने पर तथा काफी समय से लंबित होने के कारण डीएम ने निर्देश दिए कि प्राथमिकता के आधार पर इन पत्रावलियों को 6 माह के अंदर निस्तारण किया जाए।

उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा लड़ाई का कारण यही है। तहसील में चल रहे शौचालय निर्माण का 15 दिनों में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि तत्काल सभी व्यवस्थाएं सही कराई जायें। उप-जिलाधिकारी न्यायालय में पत्रावलियां पेंडिंग पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि सभी पत्रावलियों का समय से निस्तारण करें। उन्होंने कार्यालयों में पत्रावलियों का रख-रखाव का भी निरीक्षण किया। अग्निशमन यंत्र को भी चलाने के संबंध में जानकारी ली।

डीएम ने खतौनी लेने वाले किसानों से पूछा कि कितने रुपए खतौनी के देने पड़ते हैं। किसानों ने बताया कि 15 रुपए प्रति खतौनी देने पड़ते हैं। राम भरोसे कानूनगो बिसौली से बदायूं स्थानांतरण किए गए तथा उदयवीर तहसील सदर से बिसौली के लिए स्थानांतरण किए गए थे। उप-जिलाधिकारी बिसौली द्वारा कार्यमुक्त न किए जाने पर एसडीएम बिसौली को चेतावनी देते हुए कहा कि तत्काल दोनों कानूनगो को कार्यमुक्त किया जाए। उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार का कार्यालय साफ सुथरा मिला। कंप्यूटर अभिलेख एवं स्टेनो कार्यालय में कागज इधर-उधर पड़े देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि कागजों का रख-रखाव सही ढंग से करें।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को कार्यालय में समय से उपस्थित होना अति आवश्यक है। समस्त अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय में समय से उपस्थित होकर अपना-अपना कार्य समय से पूर्ण करें। आय, जाति व निवास के ऑनलाइन आवेदन ज्यादा पेंडिंग पाए जाने पर कड़े निर्देश दिए कि आवेदनों का निस्तारण समय से किया जाए, इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी पारसनाथ एवं तहसीलदार आरपी चौधरी मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply