शहीदों के परिजनों के साथ खड़े हुए लोग, हर कोई चाहता है घटना का बदला

शहीदों के परिजनों के साथ खड़े हुए लोग, हर कोई चाहता है घटना का बदला

बदायूं जिला शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा हो गया है। नम आँखों से कोई कार्रवाई की मांग कर रहा है तो, कोई पाकिस्तान, भाजपा और प्रधानमंत्री पर हमला बोल रहा है। सांसद, विधायकों और राजनैतिक दलों के साथ गैर-राजनैतिक व्यक्ति भी दुःख जता रहे हैं।

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव ने फेसबुक पर लिखा है कि “पुलवामा में शहीद हुए जाबांज जवानों की शहादत को नमन्!!”

पुलवामा की आतंकी घटना में शहीद हुए जवानों के लिए पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा व उनके साथियों ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा, इस आतंकी घटना की घोर निंदा की। आबिद रजा ने कहा कि जिन लोगों ने देश की सुरक्षा के लिए जान दी हैं, उनके परिवार के लोगों से कहना चाहते हैं, उनके भाई, बेटे व पति की यह कुर्बानी पूरे देश पर कर्ज है, ऐसी दुःख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। आतंकियों ने यह कायरता पूर्ण काम किया है, आतंकियों के खिलाफ देश के हर नागरिक को मिल कर लड़ना चाहिए, इस आतंकी घटना का जवाब जरूर देना चाहिए। पूरा देश चाहता है कि आतंकियों का देश से सफाया हो।

उन्होंने कहा कि आतंकी घटना पर नरेंद्र मोदी को शहीद जवानों की जिम्मेदारी लेते हुए नैतिकता के आधार पर प्रधानमंत्री पद से ही नहीं बल्कि, राजनीति से इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि मोदी जी ने 2014 के चुनाव के समय कहा था हम पाकिस्तान व चीन से अपनी जमीन वापस ले लेंगे। नोटबंदी करते समय मोदी जी ने कहा था आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए नोटबंदी बहुत जरूरी है। नोटबंदी से देश में रहने वाले लगभग 250 भारतीय नागरिकों की जानें गईं लेकिन, आतंकी घटनाएं देश में नहीं रुकीं। मोदी जी को राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए, क्योंकि वह देश की सुरक्षा के ऐतवार से फेल प्रधानमंत्री साबित हुए हैं।

सभा मे साकिब खान, डॉ. आशु, सलमान अकरम, छोटू, शाबाबी, डॉ. नन्हू, राहत चौधरी, शब्बू, फीरीज अंसारी, लालू, अली अल्बी, अनीस सिद्दीकी, नजमुल हसन, फैजी, हर्षित यादव, तनवीर हसन उर्फ तन्नू, राशिद गाजी, साबिर मुल्ला जी, अनवर अंसारी, वसीम सैफी, नसीम अंसारी, वाहिद अल्वी, नीरज राठौड़, नबाब, इलमान हुसैन, फारुक अंसारी, यूसुफ अंसारी, फरजान खान, डॉ. विलाल, मुन्ना अब्बासी, शारिक अब्बासी, याबिर, जाहिद, फैसल, आमिर, शादाब सुल्तानी, जीशान, राहुल,नौशाद, शोबी, हैदर, आतिर, शिवली, शोहिब बाबू, अकरम, मुजीब, सरफराज, काकू और मानू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

कछला स्थित भागीरथ घाट पर गंगा आरती से पूर्व पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजंलि दी गयी। लोगों ने आरती से पूर्व 2 मिनट का मौन रखा, हाथों में तिरंगा लिए लोगों ने शहीद जवानों को कैंडिल लगाकर श्रद्धांजलि दी। भारत सरकार से युवा मंच संगठन ने बदला लेने की मांग की है। युवा मंच संगठन ने बिल्सी, उसहैत, जगत, कादरचौक, वजीरगंज, उझानी, बबराला, दातागंज, गुन्नौर और अलापुर में आतंकियों का पुतला फूंका। जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए संगठन ने आतंकियों की शव यात्रा भी निकाली। इस मौके पर सरंक्षक सुशील मौर्य व पुष्पेंद्र मिश्रा, संगठन के जिला महासचिव कमल मिश्रा, परशुराम प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आशीष शर्मा, संगठन नगरध्यक्ष अजय दिवाकर ज्वाला प्रसाद गुप्ता, लकी अरोरा, सुशील मौर्य, सचिन यादव, नारायण दास, पुष्पेन्द्र मिश्रा, अजय दिवाकर, आशीष शर्मा, शौर्य माथुर, सुरेन्द्र स्मार्टी, शिखर मिश्रा, रॉनी जॉन, शंकर मौर्य, सुमित शर्मा, राजा दिवाकर, कलम मिश्रा, श्रवण यादव, राज शर्मा, अनिकेत झा, आकाश सैनी, सार्थक गुप्ता, शिवम वार्ष्णेय, प्रशांत पाठक, प्रवेश कुमार, रोहित आहूजा, लोकेश सिंह, वीरेंद्र आहूजा, मंतोष रायजादे मौजूद रहे।

डीसीबी के [पूर्व चेयरमैन ब्रजेश यादव ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए शहीदों के परिजनों को दुःख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की। शहीद स्थल पर अधिवक्ताओं, मिशनरियों एवं समाजवादी पार्टी के युवा पदाधिकारियों तथा सपा-अधिवक्ता सभा ने श्रद्धांजलि अर्पित की, इस कायरता पूर्ण हमले में बड़ी संख्या में घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की गई, इस मौके पर स्वाले चौधरी, विमल शंखधार, मुकुल प्रताप सिंह, सलमान सिद्दीकी, शुभाष यादव, निखिल यादव, अरब सिंह, योगेश यादव, शबाब चौधरी, जहाँगीर खाँन, रिजबान गाजी, अथर अली, शानू चौधरी, मुजाहिद चौधरी, साजिद अली और असगर गाजी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष हाजी वसीम अहमद अंसारी ने तमाम लोगों के साथ मोमबत्ती जला कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply