कूआं में दब कर मरे अतर पाल को कूआं में जबरन घुसाया था

कूआं में दब कर मरे अतर पाल को कूआं में जबरन घुसाया था

बदायूं जिले में गुरुवार को कूआं की ईटें निकालते समय मिट्टी के नीचे दब कर मरे अतर पाल सिंह के प्रकरण में नया खुलासा हुआ है। मृतक की पत्नी ने सनसनीखेज आरोप लगाये हैं। पीड़ित पत्नी ने एसएसपी से मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई है।

उल्लेखनीय है कि वजीरगंज थाना क्षेत्र के गाँव इटऊआ में गुरुवार को कूआं के अंदर मिट्टी ढह जाने से अतर पाल सिंह पुत्र सुखपाल सिंह दब गया था। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई थी एवं जेसीबी भी बुला ली गई थी। ग्रामीणों के साथ जेसीबी ने मिट्टी हटाने का प्रयास किया, लेकिन अतर पाल को बचाया नहीं जा सका। उक्त प्रकरण में आज मृतक की पत्नी विजनेसा देवी ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र भेज कर सनसनीखेज आरोप लगाये हैं।

आरोप है कि तिलक सिंह कोठरी बनवाने को अतर पाल को मजदूरी पर ले गये थे, लेकिन उसे कूआं में ईटें लगाने में जुटा दिया। अतर पाल ने मना किया, तो तिलक सिंह गाली देकर पीटने को तैयार हो गये, जिसके बाद अतर पाल कूआं में घुस गया और ईटें निकालने लगा, इस बीच उसके ऊपर मिट्टी गिर गई, तो तिलक सिंह मदद करने की जगह भाग गये। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। यह भी बता दें कि कूआं के अंदर मजदूरों के फंसने और मरने की वारदातें बढ़ने पर डीएम ने प्रशासनिक अनुमति के बिना कूआं से ईंटें निकालने पर प्रतिबन्ध लगा दिया था, इसके बावजूद कोई अनुमति नहीं ले रहा है, जिससे घटनायें नहीं रुक पा रही हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: अनुमति के बिना कूआं में उतार दिए मजदूर, एक मजदूर की मौत

Leave a Reply