होली पर हावी रही दुश्मनी, चाकूबाजी, पथराव, फायरिंग, हत्या

होली पर हावी रही दुश्मनी, चाकूबाजी, पथराव, फायरिंग, हत्या

बदायूं जिले में होली का उल्लास कई जगह मातम में बदल गया चाकूबाजी, पथराव और फायरिंग के चलते कई जगह रंग की जगह खून की होली हो गई झगड़ों और हादसों के चलते तमाम लोग घायल हुए हैं, वहीं एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया है, जिससे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है

चाकूबाजी, पथराव और फायरिंग की वारदात सदर कोतवाली क्षेत्र की है मोहल्ला कूंचापांडे में झगड़े के बीच एक दबंग किस्म के युवक ने दूसरे युवक को चाकू घोंप दिया, जिसके बाद लोग दो गुटों में बंट गये और जमकर पथराव हुआ एवं फायरिंग भी हुई सूचना पर पहुंची पुलिस ने बवालियों को खदेड़ दिया एवं घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गाँव आलमपुर में नाजिम और आजिम पर शाहिद, बबलू और राशिद वगैरह ने डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे दोनों को चोटें आई हैं पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया है, जहाँ मेडिकल परीक्षण के साथ दोनों का उपचार चल रहा है

मूसाझाग थाना क्षेत्र के गाँव महताब नगर में अर्जुन नाम के युवक को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है लेकिन, पुलिस नामजदों को पकड़ने में असफल साबित हुई है हत्या के चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल है हत्या की पृष्ठभूमि में प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है

इसके अलावा अन्य तमाम स्थानों पर भी छुट-पुट वारदातें हुई हैं, जिनमें तमाम लोग घायल हुए हैं अनियंत्रित वाहन चालक और यात्री भी कई जगह घायल हुए हैं शराब के नशे के कारण भी कई लोग चुटैल हुए हैं, ऐसे परिवारों में होली का आनंद फीका पड़ गया

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply