बुद्धिमान परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही को पकड़ा, हंगामा

बुद्धिमान परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही को पकड़ा, हंगामा

बदायूं में एक निजी डॉक्टर की लापरवाही से एक वृद्धा की जान पर बन आई। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने डॉक्टर को जमकर खरी-खोटी सुनाई। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करा दिया। पीड़ित पक्ष ने डॉक्टर के विरुद्ध तहरीर दे दी है। पुलिस प्रकरण की जाँच कर रही है।

घटना सदर कोतवाली क्षेत्र की है। दातागंज तिराहे से आगे टेलीफोन एक्सचेंज के निकट डॉ. शारिक का क्लीनिक है। बताते हैं कि कादरचौक थाना क्षेत्र के गाँव जलालपुर निवासी वृद्धा रामवती पत्नी नत्थूलाल बीमार हैं, जिन्हें कई दिन पहले परिजन उपचार हेतु डॉ. शारिक के क्लीनिक पर ले गये थे। आरोप है कि डॉक्टर ने एक्सपायर दवा दे दी, इंजेक्शन भी लगाया, जिसके बाद वृद्धा की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजनों ने दूसरे डॉक्टर से उपचार कराया। परिजनों को बताया कि एक्सपायर से वृद्धा की हालत गंभीर हो गई थी।

हालत में सुधार होने पर वृद्धा को लेकर परिजन आज पुनः डॉ. शारिक के पास आये, पर्चा बनवाया तो, डॉक्टर ने पुनः वही एक्सपायर दवा देनी शुरू कर दी तो, परिजनों ने रंगेहाथ गलती पकड़ ली, जिसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

क्लीनिक में हंगामा होने की सूचना मिली तो, पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने वृद्धा के परिजनों को शांत कराया और जाँच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तो, परिजन वृद्धा को लेकर चले गये। परिजनों ने तहरीर दे दी है, जिस पर पुलिस जाँच कर रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply