डॉ. भीमराव अंबेडकर की क्षतिग्रस्त प्रतिमा देखने पहुंचे विधायक

डॉ. भीमराव अंबेडकर की क्षतिग्रस्त प्रतिमा देखने पहुंचे विधायक

बदायूं जिले में कुंवरगाँव थाना क्षेत्र के गाँव दुगरैया में बदायूं-आंवला मार्ग के किनारे अंबेडकर पार्क में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा बीती रात क्षतिग्रस्त कर दी गई थी। घटना स्थल सदर विधान सभा क्षेत्र में आता है। प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता को मिली तो, वे मौके पर पहुंचे, उन्होंने अफसरों से कहा कि न्याय पूर्ण कार्रवाई होना चाहिए। क्षतिग्रस्त प्रतिमा की जगह नई प्रतिमा लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।

पढ़ें: डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के रक्षक ने ही क्षतिग्रस्त की थी प्रतिमा

घटना स्थल पर पहुंचे विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने उपस्थित लोगों से कहा कि सामाजिक सौहार्द ही हम सबकी सबसे बड़ी शक्ति है, इस शक्ति को कुछ लोग कमजोर करना चाहते हैं, उनके षड्यंत्रों को समझें और सभी एकजुटता से रहें। बोले- भाजपा सरकार में किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने एएसपी सिटी से कहा कि तटस्थ अफसर से प्रकरण की जांच करायें और दोषी को ही दंडित करवायें, इस अवसर पर सीओ सिटी वीरेन्द्र सिंह यादव भी उपस्थित रहे।

पढ़ें: डॉ. भीमराव अंबेडकर की एक और प्रतिमा क्षतिग्रस्त, आक्रोश

उधर क्षतिग्रस्त प्रतिमा की जगह नई प्रतिमा लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। अफसर और ग्रामीण नई प्रतिमा लगवाने में जुटे हुए हैं। बता दें कि मूर्ति सुरक्षा समिति के अध्यक्ष काली चरन की तहरीर पर थाना पुलिस ने नरेश पुत्र इन्द्रजीत निवासी दुगरैया के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या- 170/18 धारा- 295 आईपीसी पंजीकृत कर लिया गया। अभियुक्त नरेश डॉ. भीमराव अम्बेडकर पार्क में लगी मूर्ति की सुरक्षा समिति का भी सदस्य है, इसी ने प्रतिमा क्षतिग्रस्त की थी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply