राखी बांधने आई बहन की मौत, अन्य घटनाओं में पांच और मरे

राखी बांधने आई बहन की मौत, अन्य घटनाओं में पांच और मरे

बदायूं जिले में अलग-अलग स्थानों पर लिंटर व दीवार गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई। लिंटर के नीचे दबने से मरी बहन राखी बाँधने आई थी। मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, इसके अलावा अन्य घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई।

फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गाँव गंगागढ़ में भाई कृष्णवीर सिंह के संभल जिले में स्थित थाना कुढ़ फतेहगढ़ क्षेत्र के गाँव मुड़िया निवासी रेवती राखी बांधने आई थी। बताते हैं कि दोपहर के समय अचानक लिंटर ढह गया, जिसकी चपेट में कई लोग आ गये। कृष्णवीर, उनकी बेटी रश्मि, पूजा और बेटा सुमित सहित छः लोग घायल हैं एवं उनकी बहन रेवती (50) की मौत हो गई। बताते हैं कि बड़ा हॉल है, जिसकी दीवार बैठ जाने से लिंटर धराशाई हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम मोहम्मद अवैस ने मौका मुआयना किया और राहत व बचाव कार्य के अधीनस्थों को निर्देश दिए।

इसी तरह थाना कादरचौक क्षेत्र के गाँव मुगर्रा जरासी में दीवार ढह जाने से ओमवती (57) पत्नी ब्रजपाल की जान चली गई। बारिश के चलते जर्जर दीवार के मलबे में दबने से ओमवती ने दम तोड़ दिया। घटना शाम करीब पांच की बताई जा रही है। कोतवाली उझानी क्षेत्र के गाँव बुटला दौलत में सांप के काटने से एक युवक की मौत हो गई एवं बिल्सी थाना क्षेत्र के गाँव डढूमर में जानवर चराने गये एक कृषक अरविंद की मौत हो गई। मयूर बार के निकट कस्बा बिसौली में अज्ञात युवक को कोई वाहन कुचल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत गई।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply