अमोनिया गैस रिसने से क्षेत्र में हाहाकार, मालिक-मैनेजर गिरफ्तार

अमोनिया गैस रिसने से क्षेत्र में हाहाकार, मालिक-मैनेजर गिरफ्तार

बदायूं का पुलिस-प्रशासन मीडिया में फर्जी बयान जारी कर देता है। अमोनिया गैस रिसाव होने पर पुलिस-प्रशासन ने दावा किया था कि संबंधित प्लांट को सील किया जायेगा लेकिन, सील नहीं किया गया। पुलिस-प्रशासन की लापरवाही के चलते लोगों की जान पर आज फिर संकट मंडरा गया। गैस रिसने से क्षेत्र में हाहाकार मच गया लेकिन, इस बार पुलिस ने मालिक और मैनेजर को दबोच लिया है।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में बिल्सी रोड पर गांव बहेड़ी के निकट दुग्ध प्लांट है, जिसमें गुरुवार को अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। गैस का रिसाव होने के बाद दुर्गन्ध फैलते ही क्षेत्र में भगदड़ मच गई और हाहाकार मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन के अफसर पहुंच गये, कड़ी मशक्कत के बाद गैस रिसाव पर काबू पा लिया गया। प्लांट मालिक सहित दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है, साथ ही तेजतर्रार इंस्पेक्टर देवेश सिंह ने मालिक नाजिम और मैनेजर यूनुस को गिरफ्तार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि अप्रैल माह में गुरूवार को ही गैस रिसाव हुआ था, उस दिन सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार, रिटायर हो चुके सीओ सिटी वीरेंद्र सिंह यादव और एसएचओ सिविल लाइंस देवेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने प्लांट के अंदर बेहाल हो चुके कर्मचारियों को जिला अस्पताल भिजवाया था। प्लांट स्वामी नाजिम अफसरों से अभद्र व्यवहार कर फरार हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था और प्लांट को सील करने का बयान दिया था लेकिन, प्लांट सील नहीं किया गया, जिससे आज घटना की पुनरावृत्ति हो गई। गैस रिसाव की वारदात दूसरी बार होने से क्षेत्र के लोग दहशत में नजर आ रहे हैं। बताते हैं कि उस समय बदनाम पुलिस अफसर ने कार्रवाई नहीं होने दी थी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply