सीओ ने मौका मुआयना कर बिजली विभाग के भ्रष्टाचारियों की जाँच की

सीओ ने मौका मुआयना कर बिजली विभाग के भ्रष्टाचारियों की जाँच की

बदायूं जिले में बिजली विभाग के अफसरों पर गंभीर आरोप लगते ही रहते हैं, लेकिन इस बार आरोप पर कार्रवाई होना शुरू हो गई है। भाजपा के युवा नेता विश्वजीत गुप्ता के साथ सीओ सिटी जाँच करने पहुंचे। जाँच में आरोप सही पाये गये, तो इस बार बिजली विभाग के भ्रष्ट अफसरों और कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

उल्लेखनीय है कि बिजली विभाग की टीम ने प्रोफेसर कॉलोनी निवासी नत्थू लाल वर्मा के आवास पर छापा मारा था और मीटर से पहले कट लगे होने का आरोप लगाते हुए बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। नत्थू लाल वर्मा का कहना था कि वे बिजली चोरी नहीं कर रहे थे, उनसे टीम ने रिश्वत की मांग की, जो नहीं दी गई, तो उनके विरुद्ध फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया। आरोप यह है कि टीम ने छापा मारने के दौरान अभद्रता भी की।

उक्त प्रकरण में ही भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य ईई विजेंद्र सिंह से निष्पक्ष जांच कराने को कह रहे थे। सोमवार दोपहर हरीश कुमार शाक्य बिजली विभाग के कार्यालय में विजेंद्र सिंह से वार्ता करने भी गये थे, जिसके बाद विजेंद्र सिंह हरीश कुमार शाक्य और तमाम कार्यकर्ताओं पर पीटने का आरोप लगाने लगे। जेई पवन कुमार अंगुली तोड़ने का आरोप लगाने लगे, इस घटना का थाना सिविल लाइंस में हरीश कुमार शाक्य के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज हो चुका है।

अब पुलिस ने पीड़ित नत्थू लाल वर्मा की शिकायत पर भी जाँच शुरू कर दी है। भाजपा के युवा नेता विश्वजीत गुप्ता के साथ सीओ सिटी वीरेंद्र सिंह यादव पीड़ित के घर पहुंचे और जांच की। उन्होंने बयान भी दर्ज किये। जाँच में भ्रष्टाचार का आरोप सही साबित हुआ, तो मुकदमा दर्ज कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply