आत्म हत्या करने के उद्देश्य से जेल में पेड़ पर चढ़ गया बंदी

आत्म हत्या करने के उद्देश्य से जेल में पेड़ पर चढ़ गया बंदी

बदायूं में कुछ भी सही नहीं हो पा रहा है। भ्रष्टाचार और मनमानी चरम पर है। जिला कारागार के अंदर बंदी पीपल के पेड़ पर चढ़ गया और गले में गमछा डाल कर आत्म हत्या करने की धमकी देने लगा। पेड़ के नीचे खड़े जेल अफसर बंदी से नीचे उतरने की गुहार लगाते रहे, लेकिन बंदी उन्हें गालियाँ भी देता रहा। घटना को लेकर जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

जिला कारागार के अंदर लंबे समय से भ्रष्टाचार और मनमानी का राज चल रहा है। जेल में बंदियों को घटिया स्तर का भोजन दिया जाता है, स्वाभिमान पर चोट कर अवैध वसूली की जाती है, जो हर दिन रुपया देता है, वह मस्त रहता है और जो रूपये नहीं देता, उससे झाडू-पोंछा कराया जाता है, मालिश कराई जाती है, ऐसे कार्यों से प्रतिष्ठित परिवारों के रंजिश के चलते जेल पहुंचे लोग आहत होते हैं और बचने के लिए मोटी रकम देते हैं। गरीब बंदियों का हर तरह से शोषण किया जाता है।

सूत्रों का कहना है कि माफिया और राजनैतिक संरक्षण प्राप्त बंदी जेल के अंदर ऐश करते हैं, उन्हें हर चीज उपलब्ध करा दी जाती है। बीड़ी, सिगरेट, शराब, मीट और चरस तक जेल के अंदर पहुंचता है, इसके लिए रेट कई गुना ज्यादा देने पड़ते हैं। जेल के अंदर अवैध कैंटीन भी चलती है, जहाँ होटल जैसा स्वादिष्ट भोजन मिलता है, मतलब जेब भरी हुई है, तो जेल में सब कुछ मिलता रहेगा, लेकिन गरीब तबके के बंदियों को गुलामों से भी बदतर स्थिति में रखा जाता है, उन्हें परिजन खाने को कुछ दे जायें, तो उनसे वह भी छीन लिया जाता है।

किसी बात से आहत एक बंदी कुछ देर पहले जेल के अंदर पेड़ पर चढ़ गया और गमछे से आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। जेल प्रशासन को सूचना मिली, तो हड़कंप मच गया। अफसर बंदी से नीचे उतरने की गुहार लगाता रहा, पर बंदी काफी देर तक पेड़ के ऊपर से ही गालियाँ देता रहा। अफसरों की मिन्नतों के बाद बंदी नीचे उतर आया। अब जेल प्रशासन घटना को दबाने का प्रयास क्र रहा है। पेड़ पर चरने वाले बंदी के नाम का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply