डिजिटल क्लास में छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री ने दिए महत्वपूर्ण मंत्र

डिजिटल क्लास में छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री ने दिए महत्वपूर्ण मंत्र

बदायूं जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल क्लास बेहद लोकप्रिय रही। अधिकांश विद्यालयों में “परीक्षा पर चर्चा” का प्रसारण किया गया। कस्बा उझानी में स्थित लोकप्रिय देवनागरी इंटर कॉलेज में प्रधानमंत्री की डिजीटल क्लास में बच्चे गंभीरता से बैठे और ध्यान पूर्वक एक-एक शब्द सुना एवं जीवन में उतारने का संकल्प लिया।

उझानी के देवनागरी इंटर कॉलेज के परीक्षाओं में सम्मलित होने वाले छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिवावकों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को गंभीरता से सुना। उन्होंने कहा कि खुद को पहचानना ही बहुत जरुरी होता है, आप एक काम कीजिये, बहुत दूर का देखने की जरुरत नहीं है, आपकी अगर, कोई बहन हो, या आपके मित्र की बहन हो, जो दसवीं या बारहवीं के एग्जाम दे रही हो, या देने वाली हो। आपने देखा होगा कि दसवीं के एग्जाम हों, बारहवीं के एग्जाम हों, तो भी घर में लड़कियां माँ को मदद करती ही हैं। कभी सोचा है, उनके अंदर ये कौन सी ऐसी ताकत है कि वे माँ के साथ घर के काम में मदद भी करती हैं और परीक्षा में लड़कों से लड़कियां आजकल बहुत आगे निकल जाती हैं। थोड़ा आप उनको ऑब्जर्व कीजिये अपने अगल-बगल में। आपको ध्यान में आ जाएगा कि बाहरी कारणों से परेशान होने की जरुरत नहीं है, इस अवसर पर प्रधानाचार्य राम मोहन शर्मा ने कहा पीएम का सम्बोधन महत्वपूर्ण तथा बच्चों के हित में सराहनीय प्रयास है, इस प्रसारण को प्रसारित करने में विद्यालय प्रबंधन का खास सहयोग रहा।

शहर के ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘परीक्षा पर चर्चा’ सम्बोधन का प्रसारण किया गया। प्रधानमंत्री ने परीक्षा के तनाव से मुक्ति के कुछ सुझाव बच्चों को समझाए व परीक्षार्थीयों को सफल परिणाम की कुंजी का विचार भी बताया, जिसे कक्षा-9 से कक्षा-12 के छात्र-छात्राओं ने बहुत ही ध्यान से देखा एवं समझा। कुछ बच्चों ने तो प्रधानमंत्री के सुझावों को अपनी नोट बुक में लिखकर उस पर चलने का संकल्प भी लिया। प्रधानाचार्या मिली घोष ने बच्चों को पूरे प्रसारण को ध्यान से देखने का आग्रह किया था। अंत में प्रधानाचार्या ने मौजूद छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं व स्कूल प्रबंधन का धन्यवाद किया व बच्चों को अगामी परीक्षाओं के लिये शुभकामनायें दीं, इस मौके पर विद्यालय के निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, प्रबंधिका अनीता धमीजा, सह-निदेशक ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply