वजीरगंज क्रय-विक्रय साधन सहकारी समिति पर भाजपा का कब्जा

वजीरगंज क्रय-विक्रय साधन सहकारी समिति पर भाजपा का कब्जा

बदायूं जिले में भारतीय जनता पार्टी सहकारिता विभाग पर निरंतर कब्जा कर रही है। भारतीय जनता पार्टी ने क्रय-विक्रय साधन सहकारी समिति भी कब्जा ली है। क्षेत्र के कार्यकर्ता जीत को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं। विजयी प्रत्याशियों को भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता का समर्थन प्राप्त था।

वजीरगंज क्रय-विक्रय साधन सहकारी समिति पर आज कार्यकारिणी का चुनाव हुआ। भाजपा समर्थित सभापति, उप-सभापति निर्विरोध निर्वाचित हो गये। ओम शरण वार्ष्णेय ने सभापति व उप-सभापति पद के लिए लालू सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया, इनके मुकाबले किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं कराया, जिससे ओम शरण वार्ष्णेय को सभापति व लालू सिंह को उप-सभापति पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गये, इसके अलावा अनुज सक्सेना को शासन ने नॉमिनेट संचालक चुनकर भेज दिया है, वहीं रिक्त पद पर प्रीति वर्मा को संचालक नामित कर दिया।

क्रय-विक्रय साधन सहकारी समिति वजीरगंज पर कब्जा होने के बाद भाजपा नेता राहुल वार्ष्णेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया। भाजपाइयों ने बैंड-बाजों की धुन पर थिरकते हुए एक-दूसरे को मिठाई भी खिलाई, इस अवसर पर महामंत्री अनुज सक्सेना, वजीरगंज मंडलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र वर्मा, धीर सिंह, सहकारी संघ के सभापति राममोहन सिंह, विमलेश कुमार, राजीव जैकी, जय जय वार्ष्णेय, संजय वार्ष्णेय, राकेश भंडारी, राजीव चौहान, विट्टू वार्ष्णेय एवं हरिओम सिंह मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply