बांके बिहारी कॉलेज की छात्रा का अपहरण, परिजनों ने लगाया जाम

बांके बिहारी कॉलेज की छात्रा का अपहरण, परिजनों ने लगाया जाम

बदायूं जिले की जनता पुलिस की लापरवाही और मनमानी से तंग आ चुकी है। आपराधिक वारदातों में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती और पीड़ित पक्ष सवाल करता है तो, उसे सटीक जवाब भी नहीं देती। पुलिस की लापरवाही और मनमानी से तंग आकर पीड़ित ने हाईवे जाम कर दिया।

घटना उझानी कोतवाली क्षेत्र की है। गाँव नसरुल्लापुर की एक लड़की बांके बिहारी कन्या महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा बताई जा रही है, वह बुधवार को सहेली के घर नोट्स लेने गई थी, फिर लौट कर नहीं आई। लड़की के मोबाईल से भाई के मोबाईल पर अपहरण का मैसेज आया तो, परिवार में हाहाकार मच गया। परिजन मुकदमा दर्ज कराने उझानी कोतवाली गये तो, पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज नहीं किया। आक्रोशित परिजनों ने गाँव गठौना के निकट बदायूं-मथुरा हाईवे जाम कर दिया। जाम के चलते वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद एक नेता के हस्तक्षेप से जाम खुला तो, यात्रियों ने राहत की सांस ली।

उधर पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि लड़की का अपहरण नहीं हुआ है, वह प्रेमी के साथ गई है, दोनों कश्मीर की वादियों में बताये जा रहे हैं। प्रेम प्रसंग की जानकारी होने के चलते ही पुलिस अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। सूत्रों का यह भी कहना है कि जाम लगाने वालों पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करेगी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply