एससी एक्ट के फर्जी मुकदमे को लेकर ठाकुरों ने किया हाईवे जाम

बदायूं जिले की पुलिस फर्जी मुकदमों को निरस्त करने का अभियान चला रही है और खुद ही अपनी पीठ थपथपा रही है, वहीं ठाकुरों पर फर्जी मुकदमे दर्ज किये जा रहे हैं। मजबूत प्रमाण होने के बावजूद दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे ठाकुर प्रदर्शन करने को मजबूर हो गये हैं। फर्जी एससी एक्ट के मुकदमे को लेकर ठाकुरों ने हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया।

पढ़ें: ठाकुरों को घर पर आकर गरियाया, गोला से घर उड़ाने की धमकी दी

उल्लेखनीय है कि उघैती थाना पुलिस अभियान चला कर ठाकुरों को एससी एक्ट के अंतर्गत फंसा रही है। क्षेत्र के गाँव करनपुर में पिछले दिनों एक दलित युवक ने ठाकुरों के घर के सामने आकर गालियां देना शुरू कर दिया। दलित युवक गालियाँ देते हुए गोले से घर को उड़ाने की बात कर रहा था। घर के सामने तांडव करते हुए दलित युवक का महिलाओं ने वीडियो बना लिया था, इसके अलावा उक्त प्रकरण से संबंधित एक ऑडियो भी सामने आया था, जो मोबाईल की रिकॉर्ड हुई कॉल थी, इसमें दलित युवक और ठाकुरों को फंसवाने वाले के बीच हुई बातचीत थी।

दलित युवक ठाकुर के घर में घुस कर हमला करने की कह रहा था, गोला मार कर ठाकुर के घर को ढहाने की बात कर रहा था। दूसरा शातिर युवक दलित युवक को समझा रहा था, वह कह रहा था कि पिछले मुकदमे में वारंट जारी हो गये हैं, सब जेल जाने वाले हैं, ऐसे में वह ऐसा कुछ न करे, जिससे वह खुद जेल चला जाये पर, दलित युवक नहीं माना, वह मना करने के बावजूद ठाकुर परिवार के घर पर आ गया और गालियाँ देते हुए उसने खुद को चोटिल भी कर लिया था।

पीड़ित पक्ष के बुलाने पर पुलिस आई तो, पुलिस के सामने भी दबंग युवक ठाकुरों को गरियाता रहा, साथ ही पुलिस ने दबंग दलित युवक को एससी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराने को मनाया, वह मुकदमा दर्ज कराने को तैयार नहीं हो रहा था तो, पुलिस ने विधायक से मोबाईल पर बात कराई और फिर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया।

दलित युवक की दबंगई के साक्ष्य सामने हैं पर, अफसरों ने अभी तक उघैती थाने के दोषी पुलिस कर्मियों और दबंग युवक के विरुद्ध अभी तक कार्रवाई नहीं की है। उघैती थाना पुलिस गाँव घनसौली के ठाकुर युवक को भी फर्जी मुकदमे में जेल भेज चुकी है, जिससे क्षेत्र के ठाकुर डरे-सहमे नजर आ रहे हैं।

पढ़ें: अनाथ हैं जिले के ठाकुर, पुलिस ने तांडव के बाद बेकसूर को जेल भेजा

उक्त प्रकरण को लेकर ठाकुर समाज के लोगों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर हाईवे जाम किया और प्रदर्शन कर फर्जी मुकदमा समाप्त करने की मांग की लेकिन, अभी तक पुलिस अफसरों ने कोई कार्रवाई नहीं की है। ठाकुरों की मांग है कि दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply