लूट की वारदात से क्षेत्र में दहशत, असफल साबित हुए नये एसओ

लूट की वारदात से क्षेत्र में दहशत, असफल साबित हुए नये एसओ

बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र में आपराधिक वारदातें अचानक बढ़ने लगी हैं। नये थानाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुमार पहली बार थानाध्यक्ष बने हैं और पहली ही बार असफल साबित हो रहे हैं। आज बदमाशों ने युवक को घायल कर लूट लिया और फिर बदमाश आसानी से फरार भी हो गये।

घटना शाम करीब 7 बजे की है। बताते हैं कि गाँव खंडूवा निवासी रविशंकर उर्फ टीपू का गाँव सोहरा में मेडिकल स्टोर है, वह रोज की तरह ही स्टोर बंद कर गाँव वापस लौट रहा था, तभी उघैती-खंडूवा मार्ग पर उसे दो बदमाशों ने रोक लिया और चाकू से वार कर तीन हजार नकद एवं मोबाईल लूट कर बदमाश आसानी फरार हो गये। घायल पीड़ित किसी तरह उघैती पहुंचा, तो उसे प्राथमिक उपचार के बाद बिल्सी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई, लेकिन पुलिस ने बदमाशों को खोजने का प्रयास भी नहीं किया।

बता दें कि मंगलवार की रात थाने से कुछ दूर स्थित किराना स्टोर को चोरों ने निशाना बना लिया था। दुस्साहसी चोर छत से जाल काट कर स्टोर के अंदर घुसे थे, इससे पहले चोर कई जानवर चुरा चुके हैं, लेकिन एक भी घटना का खुलासा नहीं हुआ है, जिससे क्षेत्र में दहशत बढ़ती जा रही है। यह भी बता दें कि हाल ही में प्रमेन्द्र कुमार को उघैती का प्रभारी बनाया गया है, जो असफल साबित हो रहे हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: एसबीआई बैंक के साथ उघैती और इस्लामनगर में दुकानों में चोरी

Leave a Reply