उघैती में एक और चोरी, आईजी रवाना, नप सकते हैं एसओ प्रमेन्द्र

उघैती में एक और चोरी, आईजी रवाना, नप सकते हैं एसओ प्रमेन्द्र

बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र में पशु चोरों द्वारा हत्या करने की वारदात से पुलिस मुख्यालय तक हिल गया है। आईजी रेंज स्वयं घटना स्थल का मुआयना करने को रवाना हो गये हैं, वहीं एक और चोरी की वारदात सामने आई है, जिससे अनुभवहीन एसओ प्रमेन्द्र कुमार के विरुद्ध कार्रवाई हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि उघैती थाना क्षेत्र के गाँव सदर उद्दीन नगला में बीती रात करीब 12 बजे पशु चोर घुस आये। आहट से परिजन जाग गये, तो दो चोरों को दबोच लिया, जिसके बाद दूर खड़े तीसरे चोर ने गोलियां बरसा दीं। गोली जोगेंद्र और उसके भाई सर्वेश को लगी। गोली लगने से जोगेंद्र की मौत हो गई एवं सर्वेश घायल है, जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस अभी तक चोरों को नहीं खोज पाई है। बताते हैं कि मृतक और घायल भाईयों ने चोरों को न सिर्फ दबोच लिया था, बल्कि उनकी चोरों से काफी दूर तक कुश्ती हुई थी। घटना स्थल पर एक चोर का जूता भी छूट गया है, जो पुलिस के कब्जे में है।

उक्त सनसनीखेज वारदात के बीच चोरी की एक और वारदात सामने आई है। उघैती में ही थाने से ढाई सौ मीटर दूर स्थित राजीव कुमार की कपड़े की दुकान में बीती रात चोर घुस गये और एक लाख से अधिक की चोरी कर फरार हो गये, जिसमें 22 हजार की दो जोड़ी जेवरी बताई जा रही हैं। पीड़ित ने तहरीर दे दी है, लेकिन अभी तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। यह भी बता दें कि शनिवार रात गाँव खितौरा में मोबाइल शॉप से डेढ़ लाख की चोरी कर ली गई थी, इससे पहले भी क्षेत्र के किसी न किसी गाँव से लगभग हर रात भैंस चोरी की वारदात सामने आ रही है, जिन पर अंकुश लगाने की जगह लूट की वारदात का फर्जी खुलासा कर दिया गया और फर्जी मुठभेड़ में दलित युवाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जिसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं।

उधर बरेली रेंज के तेजतर्रार आईजी एसके भगत गाँव सदर उद्दीन नगर पहुंचने वाले हैं. वे स्वयं घटना स्थल का मुआयना कर पीड़ितों से बात करेंगे और वारदात के बारे में जानेंगे। माना जा रहा है कि तेजतर्रार आईजी अनुभवहीन एसओ प्रमेन्द्र कुमार के विरुद्ध कार्रवाई कर सकते हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: दलित वर्ग के युवाओं को फर्जी मुठभेड़ में फंसाने का प्रकरण उछला

पढ़ें: अनुभवहीन एसओ से नहीं डर रहे चोर, शॉप से डेढ़ लाख की चोरी

पढ़ें: जागने पर चोरों ने बरसा दी गोलियां, एक भाई की हत्या, दूसरा घायल

Leave a Reply