कारोबार बन गया शराब का धंधा, खुलेआम टूट रही है कच्ची शराब

कारोबार बन गया शराब का धंधा, खुलेआम टूट रही है कच्ची शराब

बदायूं जिले में शराब का अवैध धंधा कारोबार का रूप धारण कर चुका है। कमजोर तबके के तमाम लोग कच्ची शराब तोड़ कर बेच रहे हैं, वहीं थोड़े से समृद्ध लोग हरियाणा से लाकर शराब बेच रहे हैं। जो लोग पुलिस से मिले हुए हैं, वे बेखौफ हैं और जो पुलिस को शामिल किये बिना धंधा कर रहे हैं, उन पर यदा-कदा कार्रवाई भी होती रहती है।

बात फिलहाल मूसाझाग थाना क्षेत्र की करते हैं, इस क्षेत्र के गाँव सिमरिया, घिलौर, पिपरिया, अंतीनगला और सर्वा के साथ अन्य तमाम गांवों में दिनदहाड़े खुलेआम शराब तोड़ी और बेची जा रही है। कुछेक लोग पीने के लिए भी तोड़ते हैं, लेकिन धंधेबाज पुलिस से मिल कर शराब का धंधा कर रहे हैं। बताते हैं कि कच्ची शराब बनाने के लिए धंधेबाज जहरीला मिश्रण बनाते हैं, जो अधिक मात्रा में शराब पीने वाले की जान ले सकता है। सस्ती के कारण गरीब तबका कच्ची शराब ही खरीदता है, जिससे उनकी जान कभी भी जा सकती है।

मूसाझाग थाना क्षेत्र के गाँव मौजमपुर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिनदहाड़े खुलेआम दो लोग भट्टी पर शराब तोड़ते नजर आ रहे हैं। लज्जित होने की जगह शराब तोड़ने वाले लोग स्वीकार कर रहे हैं कि वे एक डिब्बा तोड़ते रहते हैं। वीडियो सामने आने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है, इससे पुलिस की लापरवाही और मनमानी भी उजागर हो रही है, साथ ही यह संदेश जा रहा है कि स्थानीय पुलिस शीर्ष अफसरों और सरकार से भी नहीं डरती।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply