शिशुओं को काटने वाले अज्ञात जीव की बढ़ती जा रही है दहशत

बदायूं जिले में एक समस्या का समाधान नहीं होता, उससे पहले एक और विकराल समस्या सामने आ जाती है। प्राकृतिक और मानवीय आपदाओं से जिले के लोग जूझ रहे हैं। कभी चोटी कटवा की दहशत फैल जाती है, कभी यौन उत्पीड़न की वारदातों की बाढ़ आ जाती है। वायरल से जिले के लोग जूझ रहे हैं, इस बीच एक अजीबो-गरीब जीव सामने आया है, जो शिशुओं को घायल कर फरार हो जाता है, जिससे हाहाकार मचा हुआ है।

अज्ञात जीव के काटने की सनसनीखेज वारदातें मूसाझाग थाना क्षेत्र के गाँव रुखाड़ा खौला की हैं, यहाँ अज्ञात जीव चुपके से घर में आता है और छोटे बच्चों को घायल कर फरार हो जाता है। एक-दो वारदातों तक तो कुछ नहीं हुआ पर, हर छोटे बच्चे पर वार होने लगा तो, लोग सक्रिय हो गये। बताया जाता है कि हमला करने वाला जीव दिखने में बिल्ली जैसा है पर, बिल्ली नहीं है, इस अज्ञात जीव के हमले से एक दर्जन बच्चे घायल बताये जा रहे हैं।

जो बच्चे ज्यादा घायल हैं, उन्हें जिला अस्प्ताल लाया गया है, जहाँ डॉक्टर ने सात बच्चों का उपचार किया। गनीमत यह है कि जीव जहरीला नहीं है। वारदातों के बारे में पुलिस-प्रशासन को सूचित कर दिया गया है लेकिन, हमलावर जीव को पकड़ने की दिशा में अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है, वहीं क्षेत्र में दहशत बढ़ती जा रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply