घर से बुला कर युवक की हत्या, एसओ मनाते रहे बेटे का जन्मदिन

घर से बुला कर युवक की हत्या, एसओ मनाते रहे बेटे का जन्मदिन

बदायूं जिले में घटित होने वाली जघन्य वारदातें निरंतर जारी हैं। यौन उत्पीड़न, हत्या, दबंगई और लूटजैसी वारदातें आम वारदातों की तरह आये दिन घटित हो रही हैं, जिससे तमाम प्रयासों के बावजूद जनता का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ नहीं पा रहा है। घर से बुला कर युवक की न सिर्फ हत्या कर दी बल्कि, लाश को आग के हवाले कर दिया। युवक की अधजली लाश बरामद हुई है।

सनसनीखेज वारदात थाना व कस्बा कुँवरगाँव की है। बताते हैं कि वार्ड नंबर- 4 का निवासी मोनू (25) कार चलाता है, उसके फोन पर बुधवार शाम को किसी की कॉल आई थी, जिसके बाद वह घर से चला गया और फिर लौट कर नहीं आया। देर रात तक मोनू के न लौटने पर परिजनों ने थाना पुलिस को सूचना दी लेकिन, पुलिस ने मोनू को खोजने में रूचि नहीं दिखाई। बताते हैं कि बुधवार शाम को एसओ प्रदीप यादव के बेटे का जन्मदिन था, जिसे सेलिब्रेट करने के कारण उन्होंने मोनू के गायब होने की घटना को गंभीरता से नहीं लिया।

बताते हैं कि गाँव हसनपुर के पास गुरूवार सुबह लोगों ने खेत में अधजली लाश देखी। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। लाश की शिनाख्त मोनू के रूप हो गई तो, मोनू के परिवार में कोहराम मचा गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फिर अपने कर्तव्य से इति श्री कर ली। बुधवार शाम को ही पुलिस सक्रिय हो गई होती तो, मोनू की जान बच सकती थी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply