गर्भवती गाय की जान बचाने को ग्रामीणों का जिलाधिकारी से आग्रह

गर्भवती गाय की जान बचाने को ग्रामीणों का जिलाधिकारी से आग्रह

बदायूं जिले में एक गाय की जान पर बन आई है। गाय गर्भवती तो गई लेकिन, गाय जन्म देने में असमर्थ बताई जा रही है, ऐसे में प्रसव के दौरान गाय की जान जा सकती है। ग्रामीण चिंतित नजर आ रहे हैं लेकिन, पशु चिकित्सा विभाग पूरी तरह बेखबर है।

बताते हैं कि इस्लामनगर थाना के गाँव नूरपुर पिनौनी में सैकड़ों गाय और सांड हैं, इनमें एक गाय जन्म से ही आंशिक रूप से अस्वस्थ है। ग्रामीणों का कहना है कि गाय गर्भवती तो हो गई लेकिन, वह जन्म नहीं दे सकती। गाय के गुप्तांग गर्भ में ही पूरी तरह विकसित नहीं हो पाये थे, जिससे वह सामान्य तरीके से प्रसव नहीं कर सकती। ग्रामीणों का कहना है कि गाय देखने में पूरी तरह स्वस्थ और तंदरुस्त नजर आती है लेकिन, वास्तव में वह आंशिक रूप से विकलांग है, जिससे प्रसव के दौरान उसकी जान भी जा सकती है।

ग्रामीणों का कहना है कि गाय के प्रसव में बमुश्किल बीस दिन का समय शेष है, इस दौरान वह कभी भी प्रसव कर सकती है, इसलिए गाय की जान को लेकर अधिकांश लोग चितिंत हैं। लोगों का कहना है कि गाय का ऑपरेशन होना चाहिए, अथवा उसका प्रसव डॉक्टर की निगरानी में हो, तभी उसकी जान बच सकती है लेकिन, पशु चिकित्सा विभाग पूरी तरह बेखबर है। ग्रामीणों ने गर्भवती गाय की जान बचाने की डीएम से मांग की है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply