डकैती की योजना बनाते हुए बाराबंकी और फैजाबाद के बदमाश गिरफ्तार

डकैती की योजना बनाते हुए बाराबंकी और फैजाबाद के बदमाश गिरफ्तार

बदायूं जिले की इस्लामनगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने डकैती डालने की योजना बना रहे 8 अभियुक्तों को चाकू, लौहे की रॉड, डंडा व रस्सी सहित गिरफ्तार किया है।  अभियुक्त घुमंतू जाति के हैं और सभी बाहरी जिलों के निवासी हैं।

थाना इस्लामनगर में तैनात सब-इंस्पेक्टर नन्दन सिंह विष्ट, सब-इंस्पेक्टर दिलशाद हुसैन, सब-इंस्पेक्टर हरिश्चन्द्र शर्मा, सब-इंस्पेक्टर राजपाल सिंह, सब-इंस्पेक्टर यशपाल सिंह, सब-इंस्पेक्टर नरेशपाल सिंह, हेड कांस्टेबिल पृथ्वी सिंह, कांस्टेबिल फिरोज आलम, कांस्टेबिल बलविन्दर सिंह और कांस्टेबिल कविता रात्रि गश्त के दौरान चैकिंग कर रहे थे, इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर कस्बा इस्लामनगर की बाहरी आबादी के पास जंगल में डकैती की योजना बनाते हुए घुमंतू जाति के मोहम्मद विशाल पुत्र मोहम्मद कब्बन, मुनव्वर अली पुत्र गौस मोहम्मद, मोहम्मद निहाल पुत्र कब्बन निवासीगण ग्राम गुडवा गुआरी थाना सब्दलगंज जिला बाराबंकी, वकील अहमद पुत्र मोहम्मद अजीम, मोहमद लतीफ पुत्र मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद सबरीक पुत्र मोहम्मद वसीम निवासीगण ग्राम तेर थाना मवई जिला फैजाबाद, इदरीस पुत्र महबूब निवासी ग्राम मनिया चंदा थाना बड़े गांव मसोली जिला बाराबंकी, अब्दुल रउफ पुत्र लूसे निवासी ग्राम हरिहरपुर बालिया थाना रुदौली जिला फैजाबाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्तों के कब्जे से तीन नाजायज चाकू, दो लौहे की रॉड, तीन डंडे व तीन रस्सी बरामद हुई हैं। पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या- 357/18 धारा 399, 402 आईपीसी एवं 358/18, 359/18 व 360/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहाँ से उन्हें जिला कारागार भेज दिया गया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply