इस्लामनगर के एसओ बने धीरज सोलंकी, प्रदीप यादव का डिमोशन

इस्लामनगर के एसओ बने धीरज सोलंकी, प्रदीप यादव का डिमोशन

बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने दो थाना प्रभारी बदल दिए हैं एवं एक थाना प्रभारी का चार्ज छीन लिया है। थाना इस्लामनगर और थाना कुंवरगाँव क्षेत्र में कानून व्यवस्था निरंतर खराब हो रही थी। नये थाना प्रभारी कितना सुधार कर पाते हैं, इस बारे में अभी कुछ कह पाना सही नहीं होगा।

एसएसपी अशोक कुमार ने थाना इस्लामनगर क्षेत्र हुईं आपराधिक वारदातों का खुलासा करने एवं आपराधिक वारदातें रोकने में नाकाम साबित हो रहे प्रमोद कुमार को थाना कुंवरगाँव का प्रभारी बनाया है। इस्लामनगर में असफल साबित हुए प्रमोद कुमार कुंवरगाँव में कैसे सफल होंगे, यह भविष्य में ही पता चल सकेगा। थाना इस्लामनगर का प्रभारी धीरज सिंह सोलंकी को बनाया गया है, वे उसावां में थाना प्रभारी थे। थाना उसावां का प्रभारी अभी किसी को नहीं बनाया गया है।

थाना कुंवरगाँव में तैनात प्रभारी प्रदीप यादव का डिमोशन कर दिया गया है, उन्हें इस्लामनगर में एसएसआई बना कर भेजा गया है। थाना इस्लामनगर क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो गई थी, यहाँ लंबे समय से बेहद सुस्त एसओ तैनात किये जाते रहे हैं, ऐसे में धीरज सिंह सोलंकी के आने से फिलहाल लोग खुश नजर आ रहे हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply