एडीजी ने घटना स्थल का मुआयना कर एसओ को फटकारा

एडीजी ने घटना स्थल का मुआयना कर एसओ को फटकारा

बदायूं जिले में हुई सनसनीखेज आपराधिक वारदात को एडीजी प्रेम प्रकाश ने गंभीरता से लिया है। एडीजी ने मौके पर जाकर पीड़ितों और ग्रामीणों से बात की। उन्हें घटना के बारे में जो बताया जा रहा था, उसे स्वयं देख कर जांचने का प्रयास किया। एडीजी के आने से पीड़ित और ग्रामीणों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ता नजर आ रहा है। लोगों को अब लग रहा है कि पुलिस सही कार्रवाई करेगी।

पढ़ें: सशस्त्र बदमाशों का तांडव, जो दिखा, उसी को मार दी गोली

उल्लेखनीय है कि फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में 10 अप्रैल की रात को बदमाशों द्वारा सनसनीखेज आपराधिक वारदात को अंजाम दिया गया था। गाँव सिसरका और परमानंद में लगभग 14 सशस्त्र बदमाशों ने जमकर तांडव किया था। गाँव सिसरका में बब्लू, उसकी पत्नी मिथलेश और बेटी कविता को गोली मार कर घायल कर दिया था एवं गहने लूट लिए गये थे। घर के बाहर खड़े सहदेव, उसकी पत्नी प्रेमवती और भाई नत्थू को गोली मार कर बदमाशों ने घायल कर दिया था, इसी तरह गाँव परमानंदपुर से बदमाश उदयवीर को गोली मार कर तीन भैंस ले गये थे। घटना के बाद पीड़ितों और ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाये थे। पुलिस अभी तक घटना का खुलासा नहीं कर पाई है, साथ ही पुलिस पर ग्रामीणों को परेशान करने का भी आरोप लग रहा है।

उक्त वारदात को एडीजी प्रेम प्रकाश ने गंभीरता से लिया है, वे स्वयं आज घटना स्थल देखने पहुंच गये। उन्होंने पीड़ितों और ग्रामीणों से बात की एवं ग्रामीणों से सुरक्षा समिति बना कर गश्त करने का आह्वान किया। एडीजी ने एसओ की फटकार भी लगाई एवं घटना का शीघ्र खुलासा करने को चेताया। एडीजी ने थाने का भी निरीक्षण किया, उनके आने से पीड़ित और ग्रामीणों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ता नजर आ रहा है, इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सहित अन्य तमाम अफसर मौजूद रहे।

संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply