मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार, माल बरामद, छः फरार

मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार, माल बरामद, छः फरार

बदायूं जिले की पुलिस ने डाके की सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना को पुनः अंजाम देने जा रहे बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। घटना के खुलासे से गदगद एसएसपी ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

थाना फैजगंज बेहटा में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 60/2018 धारा 382, 411 एवं 61/2018 धारा 395, 397, 412 आईपीसी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बेहद गंभीरता से लिया था तभी, उन्होंने खुलासा करने का दायित्व स्वाट टीम को दिया था, इसके अलावा पिछले दिनों एडीजी प्रेम प्रकाश ने भी घटना स्थल का दौरा कर घटना का खुलासा करने का निर्देश दिया था।

उल्लेखनीय है कि 10/11 अप्रैल को थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव परमानंदपुर व सिसरका में अज्ञात बदमाशों के द्वारा डाका डाला गया था। बदमाशों के द्वारा आम लोगों पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई थी, जिससे 7 लोग घायल हुए थे। उक्त घटना के संबंध में एसएसपी ने बताया कि 19/20 अप्रैल को स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि 10/11 अप्रैल को डाका डालने वाले बदमाश पुनः घटना को अंजाम देने वाले हैं और गिरोह के साथ बदायूं की ओर ही आ रहे हैं।

सूचना को सही मानते हुये स्वाट टीम के द्वारा थाना फैजगंज बेहटा पुलिस को अवगत कराया गया और संयुक्त टीम बना कर रात में जाल बिछा दिया गया। करीब 2 बजे तीन गाड़ियाँ आती दिखीं, जिन्हें पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो, बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया लेकिन, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गुफरान पुत्र रहीस निवासी मोहल्ला कायस्थान पूर्वी थाना कुंदरकी जिला मुरादाबाद, आसिफ पुत्र शरीफ निवासी हजरतनगर गढ़ी जिला मुरादाबाद एवं फैजल पुत्र बाबू कुरैशी निवासी महमूदपुर माफी थाना मैनाठेर जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही आधा दर्जन बदमाश अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल हो गये।

पूछताछ करने पर बदमाशों ने पुलिस को बताया कि पहले मोटर साइकिल से रेकी कर लेते थे, उसके बाद लग्जरी गाड़ियों में बैठकर घटना स्थल के आस-पास पहुंच जाते थे, जिसके बाद टाटा- 709 घटना स्थल के पास ही छुपा कर खड़ा कर देते थे। बदमाशों ने बताया कि घटना में मिला सामान व जानवर गाड़ी में भरकर कच्चे रास्तों से भाग जाते थे। बदमाश बदायूं, बरेली, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल तथा रामपुर जिलों में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। गिरफ्तार और फरार अभियुक्तों पर विभिन्न थानों में कई-कई मुकदमा दर्ज हैं, यह सब संगठित होकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं।

गिरफ्तार किये गये बदमाशों से एक जोड़ी लूटे गये पाजेब, 2 जोड़ी कुंडल, 12 बोर के 2 तमंचे, 1 छुरी, 4 कारतूस, दो खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त टाटा- 709 एचआर- 38 के 8499, घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार यूपी- 21 बीसी 4101, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल सुपर स्पलेन्डर बिना नम्बर और 5800 रुपये नगद बरामद किये गये हैं। घटना के खुलासे और गिरफतारी में रामगोपाल शर्मा प्रभारी सर्विलांस, राजीव शर्मा प्रभारी स्वाट टीम, आकाश कुमार थानाध्यक्ष फैजगंज बेहटा, सिपाही सौरभ शुक्ला सर्विलांस, सिपाही लोकेन्द्र कुमार सर्विलांस, सिपाही सचिन कुमार सर्विलांस, सिपाही आरिफ स्वाट टीम, सिपाही वरुण कुमार स्वाट टीम, सिपाही प्रवेश कुमार थाना फैजगंज बेहटा, सिपाही ओमकार त्यागी थाना फैजगंज बेहटा और सिपाही नीलेश कुमार थाना फैजगंज बेहटा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। एसएसपी ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply